बी हैप्पी फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ही क्यों बने रेमो डिसूजा की पसंद
Be Happy Film: अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का ही नहीं बल्कि आलोचकों का भी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म को देख कर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। खासकर अभिषेक बच्चन के बारे में यह कहा जा रहा है कि अब उनका अभिनय परिपक्व हो गया है और वह बेहद बढ़िया एक्टिंग कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फिल्म मेकर रेमो डिसूजा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने बताया है कि अभिषेक बच्चन ही इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद क्यों थे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि यह फिल्म उनके भी दिल के करीब है। इस फिल्म को सच्ची घटनाओं से प्रेरणा लेकर बनाया है।
बी हैप्पी फिल्म डांसिंग रियालिटी शो की कहानी पर आधारित है और रेमो डिसूजा खुद डांसिंग रियालिटी शो में जज के तौर पर काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने कंटेस्टेंट से जुड़ी सच्ची घटनाओं को आधार करके यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इनाया वर्मा भी नजर आ रही हैं। दोनों की एक्टिंग गजब की है। फिल्म में नोरा फतेही ने भी अहम भूमिका निभाई है और उनके काम को भी काफी पसंद किया गया है। अभिषेक बच्चन की नई फिल्म भी हैप्पी प्राइम वीडियो पर सरिता हो रही है और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 3 में होंगे बॉलीवुड के सितारे, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में रेमो डिसूजा ने फिल्म को लेकर बात की और बताया कि मैं कंटेस्टेंट्स के जज्बातों से जुड़ी कहानी पर फिल्म बनाना चाह रहा था और जब मैंने शिव के किरदार के बारे में सोचा तो अभिषेक बच्चन का नाम ही मेरे मन में पहली बार आया और वही मेरी पहली पसंद बन गए, क्योंकि मुझे एक ऐसा कलाकार चाहिए था जिसकी डांसिंग स्किल गजब की ना हो, रेमो डिसूजा ने बताया शूटिंग के वक्त वो काफी हैरान रह गए थे। क्योंकि अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने हर मोड़ पर उनका दिल जीता था। वह बेहद बढ़िया एक्टिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके भी दिल के काफी करीब है, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया है जो पहले कभी नहीं किया गया है।