वसुंधरा-ख्याति का नया ड्रामा
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा हुआ है। मेकर्स दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए ड्रामे दिखा रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आने वाला है जो दर्शकों को भावुक करने के साथ-साथ कहानी को और रोमांचक बना देगा।
कहानी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने परिवार के साथ नवरात्रि की पूजा करेगी। बा भी व्रत रखने का ऐलान करेगी। पूजा के बाद अनुपमा और घर की महिलाएं पिकनिक पर जाने का फैसला लेंगी। यहां पर देविका, राही और माही भी शामिल होंगी। हालांकि, राही अनुपमा से दूरी बनाए रखेगी, जिससे अनुपमा दुखी महसूस करेगी।
इस दौरान पराग, ख्याति से कहेगा कि वह राही और माही के साथ पिकनिक पर जाए। ख्याति पहले तो इंकार करेगी, लेकिन पराग उसकी एक नहीं मानेगा। यह बात वसुंधरा को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वह ख्याति को अनुपमा के साथ भेजने पर सवाल उठाएगी। बावजूद इसके ख्याति को अनुपमा के घर आना ही पड़ेगा।
पिकनिक पर जाते समय अनुपमा की बस का एक्सीडेंट हो जाएगा। हालांकि हादसे के बाद भी अनुपमा और उसका गैंग हार नहीं मानेंगे और माहौल को हल्का करने की कोशिश करेंगे। इसी बीच अनुपमा की मुलाकात अपने बेटे समर से होगी, जिसे देखकर वह भावुक हो जाएगी। समर अपनी मां को हिम्मत देगा और कहेगा कि वह सही रास्ते पर चल रही है।
वेकेशन के बाद अनुपमा अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला करेगी। देविका की बिगड़ती हालत को देखते हुए अनुपमा अमेरिका जाने का मन बनाएगी। उसका मानना होगा कि देविका का कैंसर वहीं ठीक हो सकता है। बापूजी इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा का साथ देंगे और उसे अमेरिका जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा को अनुज की याद सताने लगेगी। वह ठान लेगी कि सात समंदर पार आकर अब अनुज को ढूंढे बिना चैन से नहीं बैठेगी। अनुज के अचानक गायब होने की वजह और उसकी वर्तमान हालत की गुत्थी सुलझाना अनुपमा का नया मिशन होगा। यही कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट बनेगा, जो शो की टीआरपी को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।