
मा इनती बंगराम का ट्रेलर रिलीज (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maa Inti Bangaram Trailer Release: तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मा इनती बंगराम’ का पहला टीजर ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सामंथा साड़ी पहने एक्शन करती नजर आ रही हैं, जो उनके किरदार को बेहद अलग और प्रभावशाली बनाता है।
‘मा इनती बंगराम’ के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि इमोशन और फैमिली वैल्यूज से जुड़ी एक मजबूत कहानी भी पेश करेगी। टीजर ट्रेलर में सामंथा का अवतार पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल दिखाई देता है। जहां एक ओर वह परिवार के लिए सब कुछ करने वाली एक केयरिंग महिला की भूमिका में हैं, वहीं दूसरी ओर जरूरत पड़ने पर वह एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटतीं।
साड़ी में सामंथा के एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं और यही वजह है कि फैंस उन्हें फीमेल एक्शन आइकन तक कहने लगे हैं। ट्रेलर में ज्यादा डायलॉग नहीं हैं, लेकिन विजुअल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी की गंभीरता को बखूबी दर्शाते हैं। ‘मा इनती बंगराम’ का निर्देशन नंदिनी रेड्डी ने किया है, जो इससे पहले भी महिलाओं के इर्द-गिर्द मजबूत कहानियां पेश कर चुकी हैं। फिल्म का निर्माण राज निदिमोरु ने किया है, जो सामंथा के पति होने के साथ-साथ ‘द फैमिली मैन’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स के को-क्रिएटर भी हैं।
एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी उन भावनाओं पर आधारित है, जो परिवार को एक सूत्र में बांधती हैं। उन्होंने कहा कि ‘मा इनती बंगराम’ प्यार, अपनेपन और रिश्तों की अहमियत को दर्शाती है। फिल्म का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को इमोशनल रूप से जोड़ना भी है।
ये भी पढ़ें- यश की ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिवील, हाथ में बंदूक लिए दिखा दमदार अवतार
पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ शादी की है। शादी के बाद यह उनकी पहली बड़ी फिल्म है, जिसे लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। कुल मिलाकर ‘मा इनती बंगराम’ का ट्रेलर यह संकेत देता है कि सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपने अभिनय और एक्शन से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।






