सलमान खान ने चाहत पांडे से किए सवाल-जवाब
मुंबई: कलर्स टीवी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पेज पर आज रात आने वाले बिग बॉस 18 के एपिसोड की कुछ झलक शेयर की है। इसमें सलमान खान एक पॉडकास्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने अपने इस पॉडकास्ट में कंटेस्टेंट चाहत पांडे को बुलाया है। बिग बॉस 18 का ये एपिसोड आज रात को कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा।
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सबसे पहले एक बोर्ड नजर आता है जिस पर किक स्टार्ट विद सलमान खान लिखा है। फिर सलमान खान आते हैं और बोलते हैं कि अब तक मैंने कई इंटरव्यू मीडिया को दिए हैं। आज मैंने सोचा कि यह एपिसोड किक स्टार्ट करते हैं और कुछ सवाल जवाब कंटेस्टेंट्स से करते हैं। फिर पॉडकास्ट पर कंटेस्टेंट चाहत पांडे आती है। चाहत सलमान खान को देखकर खुश हो जाती है।
चाहत पांडे से सलमान खान पूछते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा और अविनाश के बीच भी रिश्ता बदल रहा है। ईशा, अविनाश को अहमियत देती हैं, अपनी पहली प्रॉयोरिटी मानती हैं। लेकिन अविनाश का कहना है कि विवियन को वह ज्यादा अहमियत देता है। इस पर आपका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में चाहत ने कहा कि हो सकता है कि तीनों एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हों।
ये भी पढ़ें- अक्षय खरोदिया की टूटी शादी, पोस्ट शेयर कर दी सेपरेशन की जानकारी
सलमान खान ने चाहत पांडे से पूछा कि बिग बॉस 18 के प्रतियोगी करणवीर मेहता और शिल्पा शिरोडकर के बीच कैसा रिश्ता है। इस पर चाहत का जवाब आता है कि यह दोनों एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं, लेकिन जब जरूरत होती है तो एक-दूसरे का साथ नहीं देते हैं। इसके बाद चाहट पांडे आगे सलमान खान पूछते हैं कि बिग बॉस प्रतियोगी ईशा और अविनाश के बीच भी रिश्ता बदल रहा है। ईशा, अविनाश को अहमियत देता हैं। अपनी पहली प्रॉयोरिटी मानती है लेकिन अविनाश का कहना है कि विवियन को वह ज्यादा अहमद देता है।
इस पर आपका क्या कहना है। इस सवाल के जवाब में चाहत ने कहा कि हो सकता है कि तीनों एक दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हों। आखिर में सलमान खान ने कहा कि पहले वाली चाहत कहां गई, जो किसी से भी टकरा जाती थी। चाहत ने कहा कि वह शो में यहां तक अपने दम पर आई है। आखिर में सलमान ने चाहत को उनका खेल दोबारा से किक स्टार्ट करने को कहा। चाहत ने भी उनसे वादा किया कि वह अपना गेम अच्छे से खेलेगी।