Salman Khan Talks About Silence Of Bollywood On Sikandar And Box Office Collection Day 4
सलमान खान को चुभी सिकंदर पर बॉलीवुड की चुप्पी, चौथे दिन डगमगाया कारोबार
Salman Khan On Bollywood: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने तीन दिन जबरदस्त कारोबार किया। लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली इसी बीच सलमान खान सिकंदर पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भी बात करते हुए नजर आए।
सिकंदर पर बॉलीवुड की चुप्पी पर क्या बोले सलमान खान
Follow Us
Follow Us :
Salman Khan On Bollywood: सलमान खान की फिल्म सिकंदर के चौथे दिन का कारोबार 10 करोड़ के आसपास सिमट कर रह गया। पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन करीब 20 करोड़ के आसपास कमाई की थी। इसी बीच सलमान खान ने सिकंदर फिल्म को लेकर बॉलीवुड में चल रही चुप्पी पर भी बात की और उन्होंने बताया कि भले लोगों को ऐसा लगता है कि सलमान खान को किसी की जरूरत नहीं, लेकिन सबको जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ तक पहुंच गया है। जल्दी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इसी बीच फिल्म को लेकर और अपने बारे में सलमान खान ने ढेर सारी बात की। बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में सलमान खान से जब यह पूछा गया कि वह बॉलीवुड के कई कलाकारों को उनकी फिल्म के रिलीज होने के वक्त मदद करते हैं, तो उनके साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ। इस पर सलमान खान ने कहा कि लोगों को लगता होगा कि मुझे जरूरत नहीं, लेकिन जरूरत सबको होती है।
सलमान खान से सवाल यह पूछा गया था कि जब शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो उन्होंने एक ट्वीट जारी किया था और लिखा था पठान जवान बन गया। उन्होंने किरण राव की लापता लेडीज फिल्म की भी तारीफ की थी और लिखा था कि मेरे साथ काम कब करोगी? इतना ही नहीं सनी देओल की फिल्म जाट का प्रमोशन भी वह करते हुए नजर आए हैं। लगभग हर एक्टर या फिल्मों के लिए शॉउट आउट देते हैं, लेकिन जब आपकी फिल्म रिलीज हुई तो आपको सपोर्ट नहीं किया गया ऐसा क्यों? इसी का जवाब देते हुए सलमान खान ने यह बात कही है कि उन्हें लगता है मुझे जरूरत नहीं, लेकिन जरूरत सबको होती है।
Salman khan talks about silence of bollywood on sikandar and box office collection day 4