जितेंद्र ने क्यों जया प्रदा और श्रीदेवी को एक कमरे में कर दिया था बंद
Jaya Prada Birthday Special: जयाप्रदा अपना 64वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में श्रीदेवी के साथ काम किया, लेकिन 25 साल तक दोनों के बीच बोलचाल बंद था। दोनों सेट पर एक साथ होते थे, लेकिन एक दूसरे को देखते तक नहीं थे। उनके बीच मतभेद सुलझाने के लिए जितेंद्र ने प्रयास किया था। उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन जितेंद्र की यह कोशिश नाकाम साबित हुई। जयाप्रदा ने बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों में भी काम किया और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया।
श्रीदेवी और जयाप्रदा के बीच मतभेद ‘नगीना’ फिल्म से शुरू हुआ था। खबर के मुताबिक नगीना फिल्म पहले जयाप्रदा को ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म से उन्हें बाहर कर दिया गया और यह फिल्म श्रीदेवी के हाथ लगी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसकी वजह से जयाप्रदा की नाराजगी फिल्म मेकर्स और श्रीदेवी के साथ बढ़ती चली गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच यही एक बड़े विवाद का कारण बन गया। इससे पहले दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था और इसके बाद भी दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आई, लेकिन खबर यह है कि दोनों ने उसके बाद कभी आपस में बातचीत नहीं की। दोनों एक दूसरे की शक्ल भी देखना नहीं चाहती थी।
ये भी पढ़ें- डांस के नाम पर ये क्या हो रहा है? ‘जाट’ के गाने पर बवाल, उर्वशी रौतेला के स्टेप पर भड़के लोग
श्रीदेवी और जयाप्रदा के साथ कई फिल्मों में नजर आए जितेंद्र दोनों के बीच मतभेद को लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम साबित हुए। जितेंद्र ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था उन्हें लगा कि दोनों आपस में बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने दूसरे को देखा तक नहीं और जब जितेंद्र ने दरवाजा खोला तो दोनों अलग-अलग दिशा में बैठी हुई नजर आई। जितेंद्र को बहुत पछतावा हुआ कि इतना सब कुछ करने के बावजूद वह दोनों के बीच सुलह नहीं करा पाए। 25 साल बाद श्रीदेवी को जयाप्रदा ने अपने बेटे की शादी में बुलाया। सन 2015 में दोनों के बीच मतभेद खत्म हुआ और 25 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की।