सलमान खान के बॉडीगार्ड ने जुनैद खान को मारा धक्का, वीडियो देख भड़के लोग
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में सचमुच मुंबई में सितारे जमीन पर उतरे हुए नजर आए। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, उसमें सलमान खान भी एक हैं, लेकिन सलमान खान से मिलने के लिए जब जुनैद उनके करीब जा रहे थे, सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का देकर दरकिनार कर दिया। कहा यह जा रहा है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन्हें पहचान नहीं और वह उन्हें फैन समझ कर साइड हटाते हुए नजर आए, लेकिन सलमान खान के बॉडीगार्ड का यह रवैया सोशल मीडिया यूजर्स के आंख के किरकिरी बन गया है। वह सलमान खान के बॉडीगार्ड को भला बुरा कहते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो ‘इंस्टा बॉलीवुड’ नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं बॉलीवुड के स्टार सलमान खान आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग देखकर बाहर निकल रहे हैं और इसी दौरान जुनैद सलमान खान के करीब उनसे मिलने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उससे पहले ही सलमान खान के बॉडीगार्ड उन्हें रोक देते हैं और सलमान खान आगे निकल जाते हैं।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में सिर्फ कपड़े उतारती हो, बेटी ने तोड़ दी थी CD, शाहरुख संग काम कर चुकी एक्ट्रेस का छलका दर्द
सलमान खान और जुनैद खान का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सलमान खान की सिक्योरिटी की तारीफ कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी सिक्योरिटी इतनी तगड़ी होना अच्छी बात है। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सलमान खान के बॉडीगार्ड की हरकत से नाराज नजर आ रहे हैं। एक यूजर में लिखा है कि सलमान खान जिसकी फिल्म की स्क्रीनिंग देखने आए हैं वह उन्हीं का बेटा है, पहचाना नहीं तो कोई बात नहीं लेकिन इस तरह धक्का तो नहीं दिया जाना चाहिए था।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स को अब इस विषय पर चर्चा करने का एक अच्छा बहाना मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म की स्क्रीनिंग की अगर बात करें तो इस फिल्म को देखने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, रितेश देशमुख और रेखा के अलावा हिमेश रेशमिया जैसे कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।