सलमान खान और संजय दत्त सऊदी अरब में कर रहे हैं शूट, बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड की है फिल्म
Salman Khan And Sanjay Dutt: सलमान खान और संजय दत्त जल्द ही हॉलीवुड की एक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिलहाल उसकी शूटिंग सऊदी अरब में चल रही है, ऐसी खबर सामने आई है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में संजय दत्त और सलमान खान एक साथ नजर आ चुके हैं, यह पहला मौका होगा जब वह हॉलीवुड की किसी फिल्म में दोनों एक साथ नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी सामने आई है।
मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सलमान खान और संजय दत्त एक हॉलीवुड थ्रिलर मूवी में कैमियो कर रहे हैं। फिल्म बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब के एआईयूएलए स्टूडियो में हो रही है। खबर के मुताबिक सलमान खान सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। जबकि संजय दत्त भी वहां मौजूद हैं। 17 फरवरी यानी आज से शूटिंग की शुरुआत होने वाली है और 19 फरवरी तक फिल्म के एक सीक्वेंस की शूटिंग की जाएगी, तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सलमान खान और संजय दत्त दोनों एक साथ हॉलीवुड की एक फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट में फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- Kaushaljis VS Kaushal Trailer: बेटा-बेटी की शादी की उम्र में मां-बाप के तलाक का फैसला
संजय दत्त और सलमान खान दोनों के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी ये जोड़ी अब हॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आने वाली है। हालांकि फिल्म से जुड़ी और जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है, लेकिन दोनों के साथ फिल्मों की अगर बात करें तो बॉलीवुड में यह दोनों तीन फिल्मों में नजर आए। 1991 में ‘साजन’ नाम की फिल्म आई थी उस फिल्म में यह दोनों पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आए थे। उसके बाद साल 2000 में ‘चल मेरे भाई’ नाम की फिल्म में इन दोनों को साथ देखा गया। उसके बाद साल 2012 में आई ‘यह है जलवा’ में दोनों एक साथ नजर आए थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लंबे समय के बाद यह दोनों फिर एक साथ नजर आएंगे। लेकिन इस बार फिल्म हॉलीवुड की होगी।