हिंदी में एक नहीं दो दृश्यम 3 बनेगी, अजय देवगन या मोहनलाल कौन मारेगा बाजी?
मोहनलाल ने दृश्यम 3 का ऐलान अप्रैल 2025 में किया था। अब अजय देवगन की दृश्यम 3 भी कंफर्म हो गई है। लेकिन मोहनलाल अपनी फिल्म दृश्यम 3 को पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज करने वाले हैं, यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। ऐसे में यह अजय देवगन की फिल्म के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सवाल यह है कि दृश्यम 3 को जब दर्शक हिंदी में देख चुके होंगे तो बाद में अजय देवगन की फिल्म को कौन देखेगा? हाल ही में अजय देवगन की दृश्यम 3 भी कंफर्म हुई है और बताया गया है कि इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि दृश्यम 3 में किसे फायदा और किसे नुकसान होगा।
साल 2013 में मोहनलाल पहली बार मलयालम फिल्म दृश्यम को लेकर सामने आए थे। जिस पर साल 2015 में अजय देवगन को लेकर हिंदी में दृश्यम फिल्म बनाई गई। वहीं साल 2021 में मोहनलाल फिर दृश्यम 2 लेकर आए और उसी की कहानी पर एक बार फिर हिंदी में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बनी। लेकिन उस वक्त मोहनलाल की दृश्यम और दृश्यम 2 पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज नहीं की गई थी। वह सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज हुई थी। हालांकि बाद में उसका हिंदी डब किया हुआ वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और टीवी पर हमें देखने को मिला। लेकिन दृश्य 3 को मोहनलाल पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज करने वाले हैं और यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी में भी रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- नेपो किड पर हीरो जैसी है वाइब, सैयारा टीजर देख यूजर्स बोले- अनन्या से बेहतर साबित होंगे अहान पांडे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने दृश्यम 3 के लिए डिजिटल 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है और पुष्टि की है कि दृश्यम 3 फिल्म प्रोडक्शन में है। अजय देवगन के दृश्य 3 का भी ऐलान किया गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कहानी अगर एक जैसी रही तो अजय देवगन की दृश्यम 3 को बड़ा नुकसान हो सकता है, लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि मोहनलाल की दृश्यम 3 की हिंदी और मलयालम वर्जन की कहानी अलग-अलग होगी। इसी बीच इसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है कि अजय देवगन की दृश्यम 3 की कहानी आखिर कैसी होगी? देखना यह भी होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की एक जैसी कहानी की वजह से होने वाले संभावित नुकसान से फिल्म मेकर कैसे निपटते हैं।