सैयारा रिव्यू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara X Review: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ और आज उसने रिलीज के बाद इसे हिट बना दिया है। एडवांस बुकिंग में ‘सैयारा’ ने सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ दिया था, जो एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।
दरअसल, आज यानि 18 जुलाई को सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही थिएटर में धमाल मचा दिया है। अबतक थिएटर एकदम हॉसफुल हैं। हालांकि, इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं अनीत पड्डा, जिन्हें इससे पहले काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में देखा जा चुका है।
फिल्म रिलीज के बाद से दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “अहान पांडे की एंट्री जबरदस्त है। वह स्टाइलिश और स्क्रीन पर पूरी तरह हावी नजर आते हैं। सिर्फ उनका एक्सेंट थोड़ा कमजोर है, लेकिन उनकी प्लेबैक डबिंग उससे बेहतर है।
#Saiyaara INTERVAL: #AhaanPanday has got a rocking entry. Smooth, stylish, composed. He is ruling the film with his presence. His accent is problem. The playback he’s got is better than his voice. #AneetPadda is cute#MohitSuri seems to be back in #Aashiqui2 zone
Potential BB pic.twitter.com/kuAe2aBawq
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 18, 2025
इसके साथ ही उस यूजर ने अनीत पड्डा की तारीफ की और कहा कि वो बेहद क्यूट हैं और स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है। मोहित सूरी ‘आशिकी 2’ वाले इमोशनल जोन में लौट आए हैं।” इसके अलावा दूसरे यूजर ने तो इसे पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर करार दे दिया। उन्होंने लिखा, “सैयारा एक खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है जो दिल को छू जाती है।
इसकी कहानी, म्यूजिक, डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले सब बेहतरीन हैं। अहान और अनीत दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई डायरेक्टर नहीं हो सकता।”
एक अन्य ने कहा कि इतने लंबे समय के बाद, यह लेटेस्ट और ब्यूटीफुल फिल्म है, वास्तव में इंप्रेस करती है।
👉 After so Long time, it’s fresh, beautiful 😍😍❤️❤️ movie, really loving pic.twitter.com/65goj6iD5c
— Mask man (@ManMask75709) July 18, 2025
आपको बता दें, फिल्म का म्यूजिक पहले ही हिट हो चुका है, जिसमें मिथून, सचेत-परंपरा, तनिष्क बागची और अर्सलान निजामी जैसे सिंगर्स ने अपना योगदान है। इसके अलावा दर्शकों ने भी इस म्यूजिक पर खूब प्यार लुटाया है।
ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के नक्शेकदम पर चले सिद्धार्थ-कियारा, पैपराजी से की ये अपील
इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 4.5 स्टार दिए। उन्होंने ‘सैयारा’ को इमोशन और रोमांस से भरपूर फिल्म बताया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी ‘सैयारा’ शानदार ओपनिंग ले चुकी है।
#OneWordReview…#Saiyaara: OUTSTANDING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#MohitSuri is back – and so is the romance genre… Love. Heartbreak. Drama. Music – #Saiyaara soars high… #AhaanPanday and #AneetPadda are sensational… UNMISSABLE! #SaiyaaraReview#Saiyaara is *not* your… pic.twitter.com/G2OY4824G6— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2025
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन दोपहर 3 बजे तक 6.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।