सैयारा ने पहले दिन छावा को पछाड़ा
Saiyaara 1st Day Collection: साल 2025 में जहां बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक मेगा बजट फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने पहले ही दिन शानदार शुरुआत कर सबको चौंका दिया है। दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च करने वाली इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि एडवांस बुकिंग और पहले दिन की कमाई के मामले में भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला।
फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन रात 9:05 बजे तक 17.96 करोड़ रुपये की कमाई की। खास बात यह है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 9.39 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है। इस फिल्म ने मोहित सूरी की पिछली सुपरहिट रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों जैसे आशिकी 2, एक विलेन और मर्डर 2 की यादें ताजा कर दी हैं।
हालांकि ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन बजट के अनुपात में ‘सैयारा’ ने कहीं अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ था और उसने पहले दिन 23.84% की कमाई की थी, जबकि ‘सैयारा’ का बजट 60 करोड़ है और उसने पहले दिन ही 29.33% का रिटर्न दिया है।
यशराज बैनर की यह फिल्म अब साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनने की ओर अग्रसर है। समीक्षकों के अनुसार, यदि इसी तरह दर्शकों का प्यार बरकरार रहा, तो ‘सैयारा’ कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने बताया अपना मॉर्निंग रूटीन, हेल्दी रहने के लिए पीती हैं ये जूस
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सैयारा’ का खूब तारीफ हो रही है। खासतौर पर अहान और अनीत की एक्टिंग ने लोगों का दिल छू लिया है। इसी के साथ फिल्म के बंपर ओपनिंग करने के भी चांसेस बढ़ गए हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर ही धमा दी है। मोहित सूरी निर्देशित सैयारा का काफी क्रेज देखा जा रहा है।