सैयारा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पछाड़ा
Saiyaara Beats Sky Force: बॉलीवुड में इस समय एक ही नाम ‘सैयारा’ हर जगह छाया हुआ है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ तक को पछाड़ दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवें दिन 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब छठे दिन दोपहर 3 बजे तक फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपए जोड़ लिए हैं, जिससे फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 138.47 करोड़ रुपए हो गया है।
यह कलेक्शन अक्षय कुमार की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन 131.20 करोड़ से ज्यादा है। इसका मतलब है कि ‘सैयारा’ ने महज 6 दिनों में ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 की भारत में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब ‘सैयारा’ का अगला टारगेट अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 173.05 करोड़ रुपए है।
अगर ‘सैयारा’ की रफ्तार ऐसी ही बनी रही, तो यह रिकॉर्ड भी टूटना तय है। फिल्म की खासियत की बात करें तो इसका डायरेक्शन, म्यूजिक और लीड स्टार्स की परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिल रही है। अहान पांडे ने अपने डेब्यू से ही यह साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उनके साथ नई एक्ट्रेस अनीत पद्दा की जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पिता ने बदली राह, एक्टिंग छोड़ संगीत में चमके हिमेश रेशमिया
60 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म न सिर्फ अपना बजट रिकवर कर चुकी है, बल्कि सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है, जिससे यह यशराज बैनर के लिए एक और बड़ी सफलता बन गई है। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा 2025 की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द 150 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।