बॉलीवुड में सनसनी, गंभीर चोटों के बीच हमलावर की तलाश में जुटी 20 पुलिस टीमें! (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: कल गुरुवार सुबह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसपैठ और हमले की घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी। सुबह करीब 2:30 बजे एक घुसपैठिए ने सैफ के घर में चोरी की नीयत से प्रवेश किया। अभिनेता ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना तब शुरू हुई जब एक व्यक्ति आग से बचने वाली सीढ़ी के जरिए सैफ के 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट में घुस गया। घुसपैठिए ने सैफ के घर में मौजूद नौकरानी पर हमला किया और उनसे पैसों की मांग की। जब सैफ ने विवाद को शांत करने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया। सैफ को कई जगह चोटें आईं, और उनका तुरंत लीलावती अस्पताल में इलाज शुरू किया गया।
हमले के बाद सैफ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे 2.5 इंच लंबे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की। उनकी सर्जरी के दौरान रिसते हुए स्पाइनल फ्लूइड को ठीक किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुंबई पुलिस ने इसे “डकैती का प्रयास” करार दिया है। डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया कि हमलावर ने सैफ के घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। उसने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की हैं और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आखिरी बार हमलावर को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था।
घटना की खबर मिलते ही सैफ की पत्नी करीना कपूर, बहन सोहा अली खान, बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम, बहनोई कुणाल खेमू, और मां शर्मिला टैगोर अस्पताल पहुंचे। सभी ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
सैफ के घर की नौकरानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना के दौरान हमलावर ने हेक्सा ब्लेड से उन पर हमला करने की कोशिश की। उसने मांग की कि परिवार उसे एक करोड़ रुपये दे। बयान के अनुसार, जब उसने घुसपैठिए से पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने अंग्रेजी में जवाब दिया, “मुझे एक करोड़ चाहिए।”
घटना के बाद करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने इसे परिवार के लिए “बेहद चुनौतीपूर्ण समय” बताया और मीडिया व प्रशंसकों से गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया। करीना ने लिखा, “यह समय हमारे लिए मुश्किल है। कृपया हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें ठीक होने का मौका दें।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए की पहचान और गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और घर के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं।