Rubina Dilaik ने किया पलटवार पति को धमकी देने वाले को कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना
Rubina Dilaik React On Death Threat To Abhinav Shukla: रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के विवाद के बाद इस मामले में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला भी चर्चा में आ गए हैं। अभिनव शुक्ला को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जान से मारने की धमकी दी। यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। यूजर ने अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी है। अब रुबीना दिलैक ने इस मामले में यूजर को चेतावनी दी है कि वह उनकी खामोशी को कमजोरी ना समझे और उनके धैर्य की परीक्षा ना ले, रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर यूजर के धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो बैटलग्राउंड में अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद कथित तौर पर अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी इंस्टाग्राम पर अंकुश गुप्ता नाम की एक यूजर ने उन्हें दी है। उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। लिखा है कि मैं लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हूं, मुझे पता है तुम्हारा एड्रेस, क्या मुझे आना चाहिए? जैसे सलमान खान के घर गोली मारी थी? मैं तुम्हारे घर आऊंगा और तुम्हें एक-47 से गोली मार दूंगा। इसे अंतिम चेतावनी समझो। आसिम के बारे में कुछ कहो तो तुम्हारा नाम सूची में चला जाएगा, लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी की बहन ने लावारिस बच्ची को पिलाया दूध, इंसानियत की मसीहा बनी खुशबू पाटनी
रुबीना ने इंस्टा स्टोरी के धमकी भरे स्क्रीनशॉट को शेयर किया है और उन्होंने यूजर को चेतावनी दी है कि वह मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी ना समझे और मेरे धैर्य की परीक्षा ना ले, कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टीवी शो बैटलग्राउंड में शुरू हुई बिना और आसिम के बीच की लड़ाई अब हद से ज्यादा आगे बढ़ गई है, क्योंकि इस मामले में रुबीना के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्शन सोशल मीडिया पर ही लिया है। उन्होंने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज की है या नहीं इसके बारे में उन्होंने कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।