Disha Patani Sister Khusboo Patani Saved One Year Old Girl Life Found Injured In Backyard At Bareilly
Khusboo Patani: दिशा पाटनी की बहन ने लावारिस बच्ची को पिलाया दूध, इंसानियत की मसीहा बनी खुशबू पाटनी
Khusboo Patani: दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने अपने बरेली के घर के पास एक लावारिस बच्चे की जान बचाई है। जिसकी वजह से अब उन्हें लोग इंसानियत की मसीहा बता रहे हैं।
इंसानियत की मसीहा बनी दिशा पाटनी की बहन, खुशबू पाटनी ने लावारिस की बचाई जान
Follow Us
Follow Us :
Khusboo Patani Saved One Year Old Girl Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है। उनकी बहन भी बेहद खूबसूरत हैं लेकिन वह एक्ट्रेस नहीं है। वह सेना में हैं। मेजर खुशबू दिशा पाटनी के होमटाउन बरेली वाले घर में रहती हैं। दिशा पाटनी की पदमा पाटनी घर की सफाई कर रही थी, जब उन्हें पीछे खंडहर के पास से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने खुशबू को इस घटना के बारे में बताया और खुशबू जब वहां खंडहर में पहुंची तो उन्हें 1 साल की बच्ची रोती-बिलखती और जख्मी हालत में मिली। उन्होंने फौरन बच्ची को अपने कब्जे में लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची को उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। खबर है कि एक अज्ञात युवक उसे लेकर फरार हुआ था और खंडहर में छोड़कर भाग गया अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है।
मेजर खुशबू ने एक साल की बच्ची की जान बचाई है लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। दिशा पाटनी की वजह से उनकी बहन सुर्खियों में नहीं आई, बल्कि खुशबू पाटनी की वजह से दिशा इस बार सुर्खियों में है ऐसा कहा जा रहा है।
मेजर खुशबू पाटनी ने बच्ची के रेस्क्यू का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुशबू एक खंडहर में पहुंचती हैं। वहां उन्हें 1 साल की एक बच्ची खंडहर में मिलती है, जो जख्मी अवस्था में है, वह उन्हें उठाकर अपने घर ले आती हैं। बच्ची को दूध पिलाया जाता है और फिर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। खबर है कि पुलिस ने बच्ची को उनके अभिभावकों को सौंप दिया है। जीआरपी के एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि रविवार की सुबह बच्ची को लेकर एक युवक फरार हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पुलिस बच्ची को तलाश रही थी, इसी बीच जानकारी मिली की बच्ची खंडहर के पास से बरामद की गई है।
Disha patani sister khusboo patani saved one year old girl life found injured in backyard at bareilly