कांतारा चैप्टर 1 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kantara Chapter 1 Trailer: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की साल 2025 की सबसे धमाकेदार फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में अब फिल्म का आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को तीन साल से था, क्योंकि यह साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। पहली फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था। कमाई के साथ-साथ IMDb पर इसे 8.2 की शानदार रेटिंग भी मिली थी।
दरअसल, ट्रेलर की बात करें तो यह 2 मिनट 56 सेकंड लंबा है और इसमें कहानी के कई रहस्य छिपे हुए हैं। ट्रेलर की शुरुआत उस जंगल से होती है, जहां से शिवा (ऋषभ शेट्टी) गायब हो गया था। गांव में अब महाराजा कुलशेखर के रूप में गुलशन देवैया हैं और रुक्मणी वसंत ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। ऋषभ शेट्टी का लुक और उनके किरदार की छवि ट्रेलर में दमदार और आकर्षक नजर आती है।
ट्रेलर में सस्पेंस और रोमांच का भरपूर तड़का है। फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं और रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रेलर में कहानी के मुख्य ट्विस्ट का खुलासा न हो, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ जाए। सोशल मीडिया पर ट्रेलर आते ही फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।
कांतारा चैप्टर 1 का निर्माण और निर्देशन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले ऋषभ शेट्टी ने खुद किया है। वो पहली फिल्म कांतारा में भी निर्देशक थे और इस प्रीक्वल के लिए भी उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। ऋषभ ने शूटिंग के दौरान पोस्टर्स और टीज़र शेयर करते हुए फैंस की उत्सुकता बनाए रखी, जो अब ट्रेलर के रिलीज के साथ चरम पर पहुँच गई है।
ये भी पढ़ें- टॉम हॉलैंड की चोट कितनी गंभीर, क्या स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की रिलीज डेट पर पड़ेगा असर?
फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उसी दिन वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी रिलीज हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश किस पर भारी पड़ता है। फिलहाल कांतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।।