टॉम हॉलैंड के सिर में लगी चोट की वजह से पोस्टपोन होगी स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की रिलीज डेट?
Tom Holland Head Injury: हॉलीवुड के सुपर हीरो में से एक स्पाइडर-मैन की फिल्म की शूटिंग के वक्त एक हादसा हुआ, जिसमें हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड के सिर पर चोट लगने की खबर सामने आई है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की शूटिंग कर रहे थे। एक सीन के वक्त अचानक उनके सिर पर चोट लग गई उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और फिलहाल टॉम हॉलैंड बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।
ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म की शूटिंग पर इसका बुरा असर पड़ने वाला है वह कितने दिन बेड रेस्ट पर रहेंगे इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन तब तक फिल्म की शूटिंग रुकी रहेगी, ऐसे में क्या फिल्म की रिलीज डेट पर इसका कोई असर पड़ेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनके सिर पर गहरी चोट आ गई है। दरअसल वह स्टंट सीन शूट कर रहे थे, उस दौरान उनके सिर पर चोट लगी, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रुकी हुई है और टॉम हॉलैंड डॉक्टर की सलाह पर रेस्ट ले रहे हैं, इस खबर ने टॉम हॉलैंड के फैंस को चिंता में डाल दिया है।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव संग डांस करते-करते पूल में गिरे वरुण धवन
टॉम हॉलैंड की अपकमिंग फिल्म स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे 31 जुलाई 2026 में रिलीज होने वाली है। उनके सिर में लगी चोट की वजह से शूटिंग प्रभावित हुई है। शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म को निर्धारित समय पर ही रिलीज करने का पूरा प्रयास फिल्म मेकर्स कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होगी ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।
टॉम हॉलैंड के काम की अगर बात करें तो वह अक्सर ही स्टंट सीन खुद किया करते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार चोट का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी वह कई बार चोटिल हो चुके हैं। स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू ड़े मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की चौथी स्पाइडर-मैन फिल्म है, जिसे डेस्टिन डेनियल क्रेटन डायरेक्ट कर रहे हैं। टॉम हॉलैंड इस फिल्म में पीटर पार्कर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं जेंडे मिसैल जॉन्स यानी एमजी के तौर पर फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2026 जुलाई के महीने में 31 तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीजिंग डेट को लेकर फैंस चिंतित थे, उम्मीद है कि फैंस के लिए यह खुशखबरी होगी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं होने वाली है।