फिल्म ‘कांतारा’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kantara Chapter 1 Trailer Launch: साल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया था जिसे आज भी दर्शक याद करते हैं। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म ने न सिर्फ साउथ इंडिया बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। लोककथाओं और रहस्य से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसी के बाद इसके प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ की घोषणा की गई।
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और इससे पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की है कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन लॉन्च करेंगे।
हालांकि, सामने आए इस पोस्टर में हाथ में नगाड़ा पकड़े ‘शिवा’ के ढोल पर ऋतिक रोशन की फोटो लगी हुई है। वहीं पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि “जब प्रकृति की शक्ति मिलती है सुपरस्टार की आग से”। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 22 सितंबर को, नवरात्रि के पहले दिन रिलीज़ किया जाएगा। यह ट्रेलर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ कुल पांच भाषाओं में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि हिंदी ट्रेलर का शुभारंभ ऋतिक रोशन करेंगे, जो कि फैंस के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं।
घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ऋतिक रोशन का ट्रेलर लॉन्च करना सबसे बड़ा सरप्राइज है”। वहीं, कुछ लोगों ने फिल्म के बजट को लेकर सवाल भी उठाए हैं। हालांकि ज्यादातर दर्शकों ने इसे “बेस्ट डिसीजन” बताया है।
ये भी पढ़ें- कनाडा में बजेगा अनुपम खेर के अभिनय का डंका, CIFF में होगी ‘कैलोरी’ की स्क्रीनिंग
इसके अलवा खबरें यह भी हैं कि ऋतिक रोशन आने वाले समय में होम्बले फिल्म्स के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। वहीं, पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ पहले ही इस फिल्म से जुड़ चुके हैं और उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड किया है। बता दें, फैंस अब बेसब्री से 22 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब दोपहर 12:45 बजे इस फिल्म का ट्रेलर सामने आएगा। माना जा रहा है कि यह ट्रेलर फिल्म की भव्यता और कहानी की गहराई की झलक देगा।