Remo Dsouza Copy Hook Step Of Content Creator Sandip Brahamin For Lal Pari Song Of Housefull 5
हाउसफुल 5 के लालपरी सॉन्ग का हुक स्टेप है कॉपी, कंटेंट क्रिएटर ने रेमो डिसूजा पर लगाया आरोप
कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर गंभीर आरोप लगाया है। संदीप का कहना है कि फिल्म हाउसफुल 5 के लाल परी सॉन्ग में उनका स्टेप कॉपी किया गया है और उन्हें श्रेय भी नहीं दिया गया।
रेमो डिसूजा ने हाउसफुल 5 के लालपरी सॉन्ग के लिए कॉपी किया कंटेंट क्रिएटर का हुक स्टेप
Follow Us
Follow Us :
सोशल मीडिया पर रील्स देखने के शौकीन संदीप ब्राह्मण को बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, उनके अतरंगी हुक स्टेप की वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिल चुकी है। अपने सर को हिलाते हुए वह जिस तरह से डांसिंग स्टेप सोशल मीडिया रील्स में दिखाते हैं, उनकी स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है। संदीप ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर आरोप लगाया है की फिल्म हाउसफुल 5 में लाल परी सॉन्ग के लिए उनके हुक स्टेप को कॉपी किया गया, लेकिन उन्हें इसका श्रेय भी नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं संदीप ने इस पर क्या कहा है।
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का लाल परी सॉन्ग टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया। जैसे ही गाना रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर इसके हुक स्टेप को लेकर चर्चा होने लगी। दरअसल यह हुक स्टेप लोगों को कहीं देखा हुआ लग रहा था। फिर बाद में उन्हें पता चला कि यह संदीप ब्राह्मण का सिग्नेचर मूव है। अब इस पर खुद संदीप ब्राह्मण की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।
संदीप ब्राह्मण नाम के कंटेंट क्रिएटर ने एक वीडियो जारी करके बताया हाउसफुल 5 फिल्म इस समय चर्चा में है, उसी के एक गाने लाल परी में मेरा सिग्नेचर मूव कॉपी किया गया है। मेरे कई दोस्तों ने मुझे इंस्टाग्राम पर इस बात के बारे में जानकारी दी। मैंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दोबारा चेक किया, तो उन्होंने ना मेरा जिक्र किया है और ना ही मुझे क्रेडिट दिया है। मुझे नहीं पता यह क्या हो रहा है।
संदीप ने अपने शिकायत भरे इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने की मांग की है। संदीप ब्राह्मण की अगर बात करें तो वह अपने सिग्नेचर मूव के लिए पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। भले ही उनका अकाउंट वेरीफाई नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 25 लाख लोग फॉलो करते हैं।
Remo dsouza copy hook step of content creator sandip brahamin for lal pari song of housefull 5