रेखा ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल में दिए पोज़? हेलेन की बर्थडे पार्टी में छाया दिग्गज एक्ट्रेस का चुलबुला अंदाज़
Rekha Helen Birthday: बॉलीवुड की डांसिंग डिवा और दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन ने आज अपना 87वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। आशा पारेख और वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेसेस ने इस जश्न में शिरकत की, लेकिन सभी की निगाहें हमेशा की तरह रेखा पर टिकी रहीं, जिनका अंदाज सबसे हटकर और खास था।
रेखा ने इस दौरान कुछ ऐसे पोज़ दिए, जिस पर यूजर्स ने उन्हें सीधे अमिताभ बच्चन से जोड़ते हुए मजेदार कमेंट्स किए और कहा कि उन्हें पछतावा हो रहा होगा।
हेलेन अपने 87वें जन्मदिन पर बैंगनी रंग के चूड़ीदार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने कार से उतरकर फोटोग्राफर्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा। उनके बाद उनके पति सलीम खान भी पार्टी में जाते नजर आए।
Some icons follow trends, but #Rekha ji creates them😍🤌🏻#MissMalini pic.twitter.com/ZAMe2ix3Og — MissMalini (@MissMalini) November 21, 2025
दिग्गज उपस्थिति: पार्टी में वहीदा रहमान और आशा पारेख जैसी कई दिग्गज अभिनेत्रियां भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें- BB 19 Family Week: तान्या के भाई ने किया जनरेटर फैक्ट्री का खुलासा, शहबाज पापा के आने से हुए मायूस
इस दौरान, हेलेन की करीबी दोस्त रेखा भी पार्टी में मौजूद थीं। उन्होंने काले रंग का जंपसूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने नीली जैकेट और अपने स्टाइलिश काले चश्मे पहने थे।
खास पोज़: रेखा ने न केवल तस्वीरों के लिए पोज़ दिए, बल्कि उन्होंने एक फोटोग्राफर से कैमरा लेकर उनके लिए तस्वीर भी खींची।
यूजर्स का रिएक्शन: रेखा जिस तरीके से खड़ी हुईं और पोज़ दिया, सोशल मीडिया यूजर्स ने जान-बूझकर इसे अमिताभ बच्चन के स्टाइल से जोड़ा। यूजर्स का कहना था कि वह जान-बूझकर बिग बी के अंदाज में खड़ी हो रही थीं।
रेखा के इस चुलबुले और खुशमिजाज वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए।
एक यूजर ने कमेंट किया: “अमित जी को पछतावा हो रहा होगा।”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया: “जया बच्चन से लाख गुना अच्छी हैं।”
एक अन्य ने लिखा: “इनका स्टाइल हमेशा क्यों सबसे अलग होता है!”
रेखा के इस अंदाज ने एक बार फिर उनके और अमिताभ बच्चन के बीच के पुराने संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी।