आलिया भट्ट और यामी गौतम (सोर्स-सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Praises Yami Gautam: फिल्में सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहतीं, कई बार वे दर्शकों और इंडस्ट्री के बड़े सितारों पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं। हाल ही में रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ ने कुछ ऐसा ही असर दिखाया है। इस फिल्म में यामी गौतम की दमदार और गंभीर परफॉर्मेंस ने न सिर्फ आम दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी उनका फैन बना दिया है।
यामी गौतम की एक्टिंग से प्रभावित होकर आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खुलकर उनकी तारीफ की। आलिया ने ‘हक’ को यामी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया और उन्हें प्यार से ‘क्वीन’ कहकर संबोधित किया। आलिया की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और यामी के फैंस के लिए भी यह किसी बड़ी खुशी से कम नहीं रही।
आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा कि क्वीन यामी गौतम, आपकी ‘हक’ में परफॉर्मेंस वाकई जबरदस्त है। आपकी कला, मेहनत और दिल ने हर मोड़ पर मेरा दिल जीत लिया।” उन्होंने आगे कहा कि यामी ने अपने किरदार में जिस गहराई और सच्चाई को दिखाया है, वह उन्हें बेहद खास बनाता है। आलिया ने यह भी स्वीकार किया कि वह यामी के हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करती हैं और खुद को उनकी फैन मानती हैं।
आलिया ने यह भी साझा किया कि उन्होंने यामी से फोन पर बात करके भी अपनी तारीफ जाहिर की थी। उन्होंने लिखा कि जैसा कि मैंने आपको फोन पर भी कहा था, मैं हमेशा आपका नया काम देखने के लिए उत्साहित रहती हूं। ‘हक’ की सफलता के लिए ढेरों बधाइयां। आलिया की इस खुली तारीफ ने साफ कर दिया कि यामी की परफॉर्मेंस ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।
गौरतलब है कि कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यामी गौतम की दमदार एक्टिंग और फिल्म का मजबूत विषय इसे दर्शकों के लिए खास बनाता है, वहीं आलिया भट्ट जैसी स्टार की तारीफ ने इसकी चर्चा को और भी बढ़ा दिया है।