फ्री समय रैना बोलकर फंसे बादशाह, यूजर्स ने लगा दी क्लास
Free Samay Raina: रैपर बादशाह ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान समय रैना को छोड़ने की मांग की, तब उन्हें यह बताया गया कि अभी उन्हें पकड़ा ही नहीं गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रैपर बादशाह की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है। अपने एक शो के दौरान उन्होंने समय रैना के प्रति अपना समर्थन दिखाया और फैंस का धन्यवाद कहते हुए शो के आखिर में ‘फ्री समय रैना’ कहकर वह चिल्लाते हुए नजर आए। बादशाह की अपील पर लोगों ने भी हूटिंग की, लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दिया है।
रैपर बादशाह का ‘फ्री समय रैना’ बोलते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर ढेर सारे यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि हम समय रैना को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन बादशाह जी वह अभी तक जेल नहीं गए हैं। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि उन्हें पकड़ा कब गया। कमेंट में एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि समय रैना अब भी आजाद हैं, उन्हें पकड़ा नहीं गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि समय सपोर्ट करने के बाद बादशाह खुद चर्चा में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें यह बता रहे हैं कि आप जिन्हें छोड़ने की बात कर रहे हैं उन्हें पकड़ा ही नहीं गया है।
Badshah about Samay Raina during Live Concert !!
byu/Your_Friendly_Panda inBollyBlindsNGossip
समय रहना के यूट्यूब चैनल पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के शो में एक एपिसोड के दौरान रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक प्रतिभागी के माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। उस शो का वीडियो खूब वायरल हुआ और वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई थी। लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ समय रैना की भी जमकर आलोचना की। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। समय रैना के सपोर्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, रैपर बादशाह और ऊर्फी जावेद जैसे कलाकार अपना समर्थन जता चुके हैं।