
थलापति विजय (फोटो-सोशल मीडिया)
Thalapathy Vijay Emotional Speech: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने अभिनय करियर को आधिकारिक रूप से अलविदा कह दिया है। विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ होगी, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 27 दिसंबर को मलेशिया में फिल्म का भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहां थलापति विजय भावुक नजर आए और मंच से अपने दिल की बात साझा की।
विजय ने अपनी आखिरी फिल्म को ‘दर्दनाक’ बताते हुए फैंस को इमोशनल कर दिया। ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान विजय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन मेरी आखिरी फिल्म थोड़ी दर्दनाक है, है ना? आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं? उनके इस बयान के बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस भावुक हो गए। यह पल विजय और उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास और यादगार बन गया।
दरअसल, थलापति विजय ने एक्टिंग से दूरी बनाकर पूरी तरह राजनीति पर फोकस करने का फैसला लिया है। पिछले साल उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कजगम लॉन्च की थी। अब वह आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। विजय का कहना है कि अब वह पर्दे पर नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर जनता के लिए काम करना चाहते हैं।
Anna recreate pannuna 🩵🥺#JanaNayagan #vijaythalapathy #malaysia #lastdance pic.twitter.com/jMN7QyzPnz — Jeni Vijay (@Jeni__Vijay_) December 27, 2025
अपने फैसले को लेकर थलापति विजय ने कहा कि मेरे लिए सिर्फ एक ही बात मायने रखती है कि लोग सिनेमाघरों में आकर मुझे देखने के लिए खड़े होते हैं। इसी वजह से मैं अगले 30–33 सालों तक उनके लिए खड़े रहने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर की शुरुआत से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके फैंस हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। विजय ने फैंस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैंने सिनेमा में एक छोटे से रेत के घर का सपना लेकर कदम रखा था, लेकिन आपने मुझे महल दे दिया।
फिल्म ‘जन नायकन’ को निर्देशक एच. विनोद ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘जन नायकन’ न सिर्फ एक फिल्म, बल्कि थलापति विजय के सिने करियर का ऐतिहासिक समापन मानी जा रही है।






