नया शो ला रहे हैं रणवीर इलाहाबादिया
Ranveer Allahbadia Announces New Show: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक प्रतियोगी के माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया विवाद में फंस गए, लेकिन अब उन्होंने चार हफ्ते के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नई पोस्ट की है और अपने नए शो का ऐलान किया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कुछ तस्वीरें अपनी टीम के साथ साझा की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘ए न्यू ब्लेस्ड चैप्टर बिगिंस: रीबर्थ। लोगों के आशीर्वाद के साथ नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने पुनर्जन्म की बात कही है। उससे प्रतीत हो रहा है कि वह अतीत में हुई गलतियों को सुधारने की कोशिश में जुट गए हैं।
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडी के दौरान एक प्रतियोगी के माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर देश भर में विवाद देखने को मिला। उन पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई। शिकायत के बाद मामला अब पूछताछ तक पहुंच गया है। उनको लेकर कानूनी शिकंजा भी कस गया। लेकिन अब लगता है वह अतीत में हुई गलती से सीख ले रहे हैं और नए शो की शुरुआत करने जा रहे हैं। अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि नए शो में वह कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, ताकि पुरानी गलती की वजह से गुस्साए लोगों का गुस्सा शांत कर सकें।
ये भी पढ़ें- विदेशों में धूम मचा रही सलमान खान की सिकंदर, भारत में बड़े नुकसान की खबर
तस्वीर में उनके साथ ढेर सारे लोग नजर आ रहे हैं। यह उनकी टीम के सदस्य लग रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह लैपटॉप साथ लिए बैठे गंभीर चिंतन करते हुए दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में वह एक बुजुर्ग महिला के साथ हैं और चौथी तस्वीर में पेट डॉग के साथ दिख रहे हैं। पांचवीं तस्वीर पहली तस्वीर का संपूर्ण वर्जन दिखाई दे रही है। रणवीर इलाहाबादिया के चेहरे पर खुशी है, जो इस बात का संकेत है कि वह अतीत में हुई गलती को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और उनसे उम्मीद है कि वह इस बार कुछ अच्छा प्रयास करेंगे।