रानी चटर्जी का भक्ति सॉन्ग रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee New Song: भोजपुरी सिनेमा लगातार नई सफलताओं के साथ अपने प्रशंसकों को खुश करता आ रहा है। इसी बीच नवरात्रि 2025 का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है और इस मौके पर भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपने नए भक्ति गीत ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ की जानकारी दी है।
दरअसल, रानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गाने का पोस्टर साझा किया। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “’तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ रिलीज हो गया है।” पोस्टर में देवी दुर्गा की भव्य मूर्ति के सामने रानी और उनके सह-कलाकार श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दृश्य ने फैंस में उत्साह भर दिया है।
गाने को प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह की मधुर आवाजों में प्रस्तुत किया गया है। इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और संगीत रौशन सिंह ने दिया है। एमके गुप्ता जॉय की कोरियोग्राफी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
गाने में कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं, जैसे संजय पांडे, राम शर्मा, मंटू सिंह, राखी मिश्रा, श्रेया पांडेय, आर्यन बाबू और सन्नी खान। यह गीत नवरात्रि के उत्सव को और भी भव्य और आनंदमय बनाने वाला है। रिलीज होते ही गाना लाखों व्यूज बटोर चुका है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रामलीला में पूनम पांडे की ‘मंदोदरी’ की भूमिका पर छिड़ा विवाद, महंत स्वामी नारायण दास ने जताई आपत्ति
इन सबके बीच अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो रानी चटर्जी की हालिया फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ था। इसके अलावा, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग चल रही है। साथ ही रानी चटर्जी जल्द ही फिल्म ‘अम्मा’ में भी नजर आएंगी, जो सिनेमाघरों के बजाय सीधे टीवी पर प्रसारित की जाएगी। हालांकि, इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल रानी चटर्जी का यह नया भक्ति गीत दर्शकों को नवरात्रि के त्योहार में पूरी तरह डुबो देगा। गाने की मधुरता, कोरियोग्राफी और भक्ति भाव ने इसे एक यादगार अनुभव बना दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)