राशि खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rashi Khanna Desi Look Photo Viral: अभिनेत्री राशि खन्ना को आज हर कोई जानता है। इसी बीच एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेलुस कडा’ की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से प्यार और रिश्तों के उन अनकहे पहलुओं को साझा किया, जो हर किसी के दिल में कहीं न कहीं छिपे रहते हैं।
दरअसल, राशि ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए फैंस से सवाल किया कि “प्यार में ऐसा क्या है जो आप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते?” यह सवाल फैंस के बीच तुरंत चर्चा का विषय बन गया।
हालांकि, सामने आई इन तस्वीरों में राशि खन्ना देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने नारंगी रंग की हैंड-एंब्रॉयडरी चिकनकारी कॉटन कुर्ती पहन रखी है। यह हल्की-फुल्की कुर्ती गर्मियों की शामों में ठंडक का एहसास देती है। हाथों में पिंक चूड़ियों की खनक उनके नाजुक कलाईयों में खूब जच रही है। मिनिमल मेकअप और माथे पर बिंदी ने उनके लुक को और निखारा है।
पहली तस्वीर में राशि हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं। उनकी आंखों में शरारती चमक इस सवाल को और गहरा बना देती है। दूसरी तस्वीर में वह बालों को हल्का संभालते हुए दिलकश अंदाज में पोज देती हैं, और होंठों पर हल्की हंसी है। तीसरी फोटो में वह सीधे नजर से कैमरे को घूरती नजर आ रही हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
ऐसे में अब राशि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अब तक इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। एक फैन ने लिखा, “ईर्ष्या को कभी माफ नहीं कर सकती,” जबकि दूसरे ने कहा, “अनदेखी सबसे बड़ी सजा है।”
ये भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो देखकर फैंस हुए भावुक, स्कूबा डाइविंग हादसे में सिंगर की गई जान
राशि खन्ना की फिल्म ‘तेलुस कडा’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ सिद्धू जोनालागड्डा और श्रीनिधि शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसका निर्देशन नीरजा कोना कर रहे हैं, जबकि एडिटिंग श्रीकर प्रसाद द्वारा की गई है। संगीत की धुनें थमन द्वारा तैयार की गई हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)