रानी चटर्जी को स्कूल के बच्चों ने दिलाई 'ऑटोग्राफ' वाले पुराने दिनों की याद
Rani Chatterjee Autograph: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पुराने दिनों को याद किया। रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुछ स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ देती नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री के लिए यह पल बेहद खास और भावुक कर देने वाला था, क्योंकि इसने उन्हें उस दौर की याद दिला दी जब टेक्नोलॉजी का इतना बोलबाला नहीं था और लोग सितारों के ऑटोग्राफ के लिए उत्साहित रहा करते थे।
रानी चटर्जी ने वीडियो के साथ कैप्शन में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “पन्द्रह साल पहले ऑटोग्राफ का जमाना था, फिर फोटोग्राफ का दौर आया। अब लोग फोटो लेते हैं। आज इस पल को फिर से जीया। मुझे याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार ऑटोग्राफ कब दिया था।” उन्होंने आगे लिखा, “प्यारे स्कूल के बच्चे अपनी किताबों पर ऑटोग्राफ मांग रहे थे। सचमुच, पुराने दिन याद आ गए, जब टेक्नोलॉजी का इतना बोलबाला नहीं था।”
रानी चटर्जी का यह पोस्ट उस दौर के बदलाव को दर्शाता है, जब हस्तियों के साथ यादगार पल संजोने का तरीका ऑटोग्राफ हुआ करता था। अभिनेत्री का मानना है कि अब फोटो और सेल्फी के बढ़ते चलन ने ऑटोग्राफ की अहमियत को कम कर दिया है। यह वीडियो उनके फैंस को भी उस बीते हुए समय की याद दिला रहा है और लोग इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन, जया और अभिषेक को एक साथ मिला फिल्मफेयर सम्मान, बिग बी ने जताया आभार
रानी ने इस भावुक वीडियो में अपनी ही फिल्म ‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ का मशहूर गाना ‘दौलत हमार लेला’ ऐड किया है। यह गाना भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और गायक मनोज तिवारी की आवाज़ में है, जिसे बिपिन बहार ने लिखा था और लाल सिन्हा ने संगीत दिया था। यह गाना टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज़ हुआ था।
‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन एम.के. जेन ने किया था। इस फिल्म में रानी चटर्जी ने मनोज तिवारी, रंजीत बेदी, रजा मुराद जैसे सितारों के साथ काम किया था। रानी चटर्जी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भोजपुरी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है और वह सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहकर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।