रणदीप हुड्डा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Randeep Hooda Saheb Biwi Aur Gangster Completed 14 Years: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को आज हर कोई जानता है। एक्टर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उनकी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर को आज 14 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रणदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की और बताया कि यह फिल्म उनके दिल में हमेशा एक खास जगह रखेगी।
रणदीप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उलझे हुए वफादारों से लेकर अविस्मरणीय किरदारों तक को दिखाने वाली फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के 14 साल पूरे हो गए। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रहेगा। इतने सालों तक इस कहानी को जीवित रखने के लिए धन्यवाद।”
उनकी पोस्ट में फिल्म की कुछ खास तस्वीरें भी शामिल थीं, जिसमें जिमी शेरगिल और माही गिल नजर आए। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था और यह साहेब, बीवी और गैंगस्टर सीरीज की पहली फिल्म थी। रणदीप ने इसमें ललित उर्फ बबलू की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 30 सितंबर 2011 को रिलीज हुई थी और दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया गया।
रणदीप हुड्डा हाल ही में इतिहास पर आधारित फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी से भी जुड़े थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर 1897 की सारागढ़ी युद्ध में शहीद हुए 21 सिख सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा, “एक सपना जिसे मैं दुनिया के साथ साझा नहीं कर पाया। हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई साहस और बलिदान की महागाथा है।” हालांकि, यह फिल्म बाद में बंद कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- संस्कारी तो बस नाम का… शशांक खेतान ने खोला वरुण धवन के किरदार का राज, कहा- ‘सब उल्टा है…’
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा ने पिछली बार अभिनेता सनी देओल के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट में काम किया था। अब वह जल्द ही नई फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखाई देंगे। हालांकि, रणदीप हुड्डा के करियर में साहेब बीवी और गैंगस्टर एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में गंभीर और दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता के रूप में स्थापित किया। 14 साल बाद भी फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।