शशांक खेतान, वरुण धवन (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movies: बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी का जादू बिखेरने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान एक बार फिर दर्शकों के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी अगली पेशकश है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल निभाने वाले हैं। दशहरे के खास मौके पर यानी 2 अक्टूबर 2025 को यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसी बीच मीडिया से बातचीत में शशांक खेतान ने फिल्म से जुड़े कई रोचक राज खोले। उन्होंने बताया कि वरुण का किरदार दर्शकों को चौंकाने वाला होगा। बाहर से भले ही वह बेहद भावुक और सभ्य इंसान लगेगा, लेकिन उसकी हरकतें और फैसले बिल्कुल उसके नाम के उलट होंगे। निर्देशक के मुताबिक, फिल्म में ‘संस्कारी’ शब्द का इस्तेमाल व्यंग्य और मजाकिया अंदाज में किया गया है। यही वजह है कि दर्शक इस किरदार में ढेरों मजेदार ट्विस्ट देखेंगे।
शशांक ने आगे खुलासा किया कि वरुण का किरदार उन्होंने असल जिंदगी में मिले लोगों से प्रेरित होकर लिखा है। जब भी उन्हें कोई दिलचस्प व्यक्ति मिलता है, तो उसकी कुछ आदतें या अनोखी बातें वह अपनी फिल्मों में शामिल कर लेते हैं। यही कारण है कि वरुण का यह रोल काफी अनोखा और अलग नजर आने वाला है।
जब उनसे पूछा गया कि इस किरदार के लिए वरुण धवन को ही क्यों चुना गया, तो शशांक ने कहा कि “इस कहानी की शुरुआत ही वरुण के साथ हुई थी। हमने मिलकर इस विचार को आगे बढ़ाया, इसलिए मुझे इस रोल के लिए वरुण से बेहतर कोई और नहीं लगा। यह हमारी तीसरी फिल्म है और हमारे बीच की क्रिएटिव बॉन्डिंग फिल्म बनाने की प्रक्रिया को और आसान बना देती है।”
ये भी पढ़ें- पावर एहिजा से शुरू होला…BJP ज्वाइन करते ही पवन सिंह ने दिखाए तेवर, बोले- आज सांप लोट रहे होंगे
फिल्म की कास्टिंग पर बात करते हुए निर्देशक ने बताया कि कहानी तय होने के बाद जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे टैलेंटेड कलाकारों को शामिल किया गया। इन सभी ने फिल्म को और मजबूत और मनोरंजक बनाया है।
कहानी की बात करें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक ग्रैंड इंडियन वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें परिवार की नोक-झोंक, रिश्तों की मिठास, प्यार के रंग और कॉमेडी का तगड़ा तड़का दर्शकों को खूब हंसाएगा और एंटरटेन करेगा। इस दशहरे वरुण-जान्हवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर कैसी जादू चलाएगी, यह देखना फैंस के लिए बेहद रोमांचक होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)