रंभा (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रंभा को एक समय दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाने लगा था। उनकी मासूमियत, खूबसूरती और अभिनय शैली में ऐसी समानता थी कि फिल्म निर्माता उन्हें दिव्या भारती के विकल्प के रूप में देखने लगे थे। लेकिन जब रंभा का करियर बुलंदी पर था, तब उन्होंने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। अब वह फिल्मों से दूर, कनाडा में एक सुखद पारिवारिक जीवन जी रही हैं।
रंभा का जन्म 5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म सरगम से की थी और फिर तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हिंदी सिनेमा में उन्होंने सलमान खान के साथ जुड़वा, मिथुन चक्रवर्ती के साथ जुर्माना, अनिल कपूर के साथ घरवाली बाहरवाली और गोविंदा के साथ क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों से पहचान बनाई।
साल 2004 में रिलीज़ हुई पीला हाउस उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली। जब वह अपने करियर की ऊंचाई पर थीं, तब 2010 में उन्होंने कनाडा के बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी कर ली। शादी के बाद वह स्थायी रूप से कनाडा में बस गईं और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना ने क्रिटिसिज्म पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं भी एक इंसान हूं…
अब रंभा एक पत्नी और मां की भूमिका में व्यस्त हैं। उनके तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। फिल्मों से दूर होने के बावजूद रंभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पारिवारिक जिंदगी की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में वह साउथ सुपरस्टार विजय के साथ अपने घर पर नजर आईं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। रंभा की कहानी उन अदाकाराओं में से एक है, जिन्होंने शोहरत के शिखर पर पहुंचकर अपनी शर्तों पर जिंदगी चुनी। अब वह ग्लैमर की दुनिया से दूर, लेकिन संतुष्ट और खुशहाल जीवन जी रही हैं।