Photo: Instagram
मुंबई: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता बनी दीपिका चिखलिया अपने इंस्टाग्राम रील्स के कारण लोगों के निशाने पर आ गई है। ‘रामायण’ में सीता के किरदार के कारण घर-घर पूजे जाने वाली दीपिका का मॉडर्न अवतार लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग उन्हें इतने साल बाद भी सिर्फ सीता के अवतार में या फिर संस्कारी लुक में ही देखना चाहते हैं। लोगों की ऐसी भावनाओं से आहत दीपिका ने अब इस पर रिएक्शन दिया है।
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान लोगों द्वारा ट्रोल किये जाने पर दीपिका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि,’एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने फैंस और उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट न करूं। यहां तक कि जो रील्स मैं बनाती भी हूं तो, वो भी पुराने क्लासिक सॉन्ग पर होते हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे। लेकिन इस सबके बावजूद भी मुझे ट्रोल किया जाता है। ये अच्छी बात नहीं है।’
इस बारे में आगे बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि,’मैं जानती हूं कि मेरी इमेज और चेहरा माता सीता के किरदार को निभाने के लिए लोग जानते हैं और यही वजह है कि मैं सभी रिवीलिंग चीजों से दूर रहती हूं। क्योंकि मुझे मिली हुई छवि की मैं रिस्पेक्ट करती हूं। लेकिन फिर भी लोगों को दुख पहुंचता रहता है। लोगों को समझना चाहिए कि मैं एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक इंसान भी हूं।’
बता दें कि इन दिनों दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। पर्दे पर सीता बनीं दीपिका रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं और म्यूजिक वीडियोज में बनाना पसंद करती हैं। लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं होती है और वे उन्हें ट्रोल करने लगते हैं।