
धुरंधर 2 और पेड्डी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar VS Peddi Movie Clash: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होने के बाद फैंस इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। ऐसे में यह फिल्म अब 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है और दर्शकों में फिल्म के रिलीज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं, इसी समय कुछ और साउथ फिल्मों की रिलीज की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें से सबसे चर्चा में है राम चरण की ‘पेड्डी’। सूत्रों के अनुसार, ‘पेड्डी’ को ‘धुरंधर 2’ से टकराव से बचाने के लिए कुछ हफ्तों के लिए टालने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, फिल्म ‘धुरंधर 2’ के निर्देशक आदित्य धर ने साफ कहा है कि उनकी फिल्म की रिलीज़ डेट पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं है और 19 मार्च की तारीख पक्की है। हालांकि ‘पेड्डी’ के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों का मानना है कि राम चरण इस समय किसी भी तरह के फ्लॉप जोखिम से बचना चाहते हैं। इस फिल्म की रिलीज़ को सही समय पर करना उनके करियर के लिए अहम माना जा रहा है।
इसी बीच फिल्म ‘पेड्डी’ में मृणाल ठाकुर की एंट्री की चर्चा जोरों पर है। मृणाल तेलुगू सिनेमा में अपनी ग्लैमरस अदाओं और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्म में शामिल होने की खबर ने फैंस में और उत्साह बढ़ा दिया है। उनके और राम चरण के स्क्रीन शेयर की उम्मीदें बड़े पर्दे पर धमाकेदार सीन का अनुमान देती हैं।
फिल्म के प्रमोशन के तहत पहला गाना ‘चक्करी’ पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मेकर्स जल्द ही दूसरा गाना रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिससे फिल्म का क्रेज और बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के कड़वे सच को उजगार करेगी, ‘इंडिया पाकिस्तान द फाइनल रेज़ोल्यूशन’
इस तरह, ‘धुरंधर 2’ की पक्की रिलीज और ‘पेड्डी’ की संभावित टाल-मार के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक हलचल मची हुई है। फिल्म प्रेमियों के लिए मार्च का महीना काफी रोमांचक साबित होने वाला है, खासकर जब मृणाल ठाकुर और राम चरण की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखेगी।






