रिलीज होने के पहले ही राम चरण की पेद्दी की 140 करोड़ की कमाई, 200 करोड़ है फिल्म का बजट
राम चरण की पेद्दी फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही 140 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने को लेकर भारी भरकम डील हुई। नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स को खरीद लिया है। नेटफ्लिक्स ने 105 करोड़ में फिल्म का ओटीटी राइट्स खरीदा है, जबकि फिल्म का म्यूजिकल राइट बेचकर मेकर्स 35 करोड़ का कारोबार पहले ही कर चुके हैं। जबकि फिल्म का बजट 200 करोड़ का है। ऐसे में रिलीज से पहले हुई फिल्म का कमाई को अच्छा कारोबार माना जा रहा है।
राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेद्दी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर यह जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, ऐसा अंदाजा अभी से लगाया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करने वाली है, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही 140 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। फिल्म का ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 105 करोड़ में खरीदा, तो वहीं टी-सीरीज ने फिल्म का म्यूजिकल राइट्स 35 करोड़ में खरीदा था। कुल मिलाकर फिल्म रिलीज होने से पहले ही 140 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- खत्म हुआ अक्षय कुमार और परेश रावल विवाद! क्या हेरा फेरी 3 के लिए मान गए बाबू भैया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सैटेलाइट राइट्स और दूसरे अन्य अधिकारों को बेचकर फिल्म 40 से 45 करोड़ का और बिजनेस कर सकती है। मतलब फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपनी लागत पूरी तरह से वसूल कर चुकी होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जो कारोबार होगा वह शुद्ध मुनाफा होगा। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कहानी और किरदार को भी जबरदस्त बताया जा रहा है।
10 हफ्ते पहले फिल्म का फर्स्ट शॉट जारी किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था, इस फिल्म में रामचरण के अलावा जाह्नवी कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है। खबर यह भी है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 2 से 3 सौ करोड़ का कारोबार कर सकती है।