क्या हेरा फेरी 3 के लिए मान गए परेश रावल? अक्षय कुमार के बयान से कयास लगा रहे यूजर्स
फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शक हर जानकारी पाना चाहते हैं। परेश रावल ने जब खुद को फिल्म से अलग किया तो दर्शक और उनके प्रशंसक बेहद हैरान हुए। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा परेश रावल को मनाने की एक मुहिम चलाई गई। परेश रावल से गुजारिश की गई की पब्लिक डिमांड पर ही बाबू भैया का किरदार निभा लो, लेकिन परेश रावल अपने फैसले पर अडिग बने रहे। इसी बीच अक्षय कुमार का अब बयान चर्चा में आ गया है, अक्षय कुमार ने कहा है मुझे उम्मीद है, सब कुछ ठीक हो जाएगा।
बातचीत में अक्षय ने यह भी कहा कि मुझे पक्का पता है सब कुछ ठीक हो जाएगा। अब लोग प्रयास लग रहे हैं कि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच तकरार लगता है खत्म हो गई है और परेश रावल बाबू भैया का किरदार निभाने के लिए राजी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- क्या सुपरहिट हुई हाउसफुल 5? अक्षय कुमार की फिल्म ने 11 दिनों में किया 250 करोड़ का कारोबार
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड सिनेमा ने परेश रावल पर हेरा फेरी 3 फिल्म से अलग होने के बाद 25 करोड़ रुपए का मुकदमा थोक दिया था। दोनों के बीच कानूनी तकरार देखने को मिल रही थी। परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में बाबू भैया का किरदार निभाने से इनकार कर दिया। यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी। परेश रावल के फैंस ने परेश रावल से गुजारिश की कि भले ही आपका मन ना करें लेकिन आप पब्लिक डिमांड पर ही वह किरदार निभा लीजिए, क्योंकि हम आपको इस फिल्म में देखना चाहते हैं, लेकिन परेश रावल अपने फैसले पर टिके रहे।
पिंकविला के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर ताजा जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह सब आपके सामने हो रहा है। मैंने अपनी फिंगर्स क्रॉस करके रखी है। मुझे उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। अक्षय कुमार ने आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और साथ ही यह भी कहा कि मुझे पक्का पता है सब ठीक हो जाएगा। अब अक्षय कुमार के इस बयान पर लोग कयास लगा रहे हैं कि लगता है अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह हो गई है और अगर ऐसा हुआ भी है तो यह दर्शकों के लिए अच्छी खबर है।