
राकेश बेदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rakesh Bedi ITA Scroll of Honour: हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी को हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) की ओर से प्रतिष्ठित ‘स्क्रॉल ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से किए गए उत्कृष्ट योगदान और दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिया गया।
इस खास मौके की खुशी राकेश बेदी ने सोशल मीडिया पर भी साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय टेलीविजन में उनके योगदान को पहचान मिली है। उनकी इस पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
राकेश बेदी को खास तौर पर उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन उनका करियर सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने हर तरह के किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने एफटीआईआई से अभिनय की पढ़ाई करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था।
उन्होंने फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और इसके बाद ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बीवी ओ बीवी’ जैसी फिल्मों में काम किया। टेलीविजन पर उन्हें असली पहचान ‘ये जो है जिंदगी’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे सुपरहिट शोज से मिली, जिसमें उनका ‘दिलरुबा’ वाला किरदार आज भी दर्शकों को याद है।
इसके अलावा राकेश बेदी ने थिएटर की दुनिया में भी खास मुकाम बनाया। उन्होंने ‘मसाज’ नाटक में एक साथ 24 किरदार निभाकर सबको चौंका दिया। वहीं, ‘पत्ते खुल गए’ जैसे नाटकों को उन्होंने लिखा और निर्देशित भी किया। लेखक और निर्देशक के रूप में भी उनकी पहचान मजबूत रही है।
ये भी पढ़ें- BB18 के ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की सगाई पर मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अफवाहों को नजरअंदाज करें…
हाल के वर्षों में वह ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आए। साथ ही हाल ही में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में उन्होंने पाकिस्तान के लयारी क्षेत्र के नेता जमील जमाली का किरदार निभाया, जिसमें उनका गंभीर और प्रभावशाली अंदाज दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा। ITA का यह सम्मान राकेश बेदी के दशकों लंबे करियर और भारतीय मनोरंजन जगत में उनके अमूल्य योगदान की सच्ची पहचान है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






