रजनीकांत की कुली ने रिलीज से पहले कमा लिए 110 करोड़
Coolie Advance Booking Collection: रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही 110 करोड़ रुपए की ग्रॉस एडवांस बुकिंग कर ली है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने पहले वीकेंड के लिए 110 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है, जबकि एडवांस बुकिंग के लिए आज का पूरा दिन अभी बचा हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड की छुट्टी की वजह से फिल्म को काफी फायदा होगा। ऑन साइट बुकिंग के लिए सिनेमाघर में लंबी कतारें लग सकती है, यह अंदाजा लगाया जा रहा है। पहले दिन वर्ल्डवाइड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकती है, वहीं ऑन साइट बुकिंग की वजह से यह आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर सकता है।
ये भी पढ़ें- सैयारा की पहली पसंद थी ये टीवी एक्ट्रेस, फाइनल कास्टिंग के बाद अनीत पड्डा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पहले दिन के लिए देशभर में फिल्म ने 36 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है, वहीं विदेशों में भी पहले दिन के लिए इसकी प्री सेल्स जबरदस्त रही, सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में ओपनिंग डे पर 17 करोड़ से अधिक के एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं बाकी देशों में पहले दिन के लिए 45 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मतलब साफ है पहले दिन ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है।
रजनीकांत की फिल्म को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी फिल्म को रिलीज होने में पूरा एक दिन का वक्त बचा हुआ है और एडवांस बुकिंग के मामले में यह फिल्म 2025 में रिलीज हुई अब तक सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। रजनीकांत की कुली इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी।
फिल्म कुली 375 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, ऐसे में इसे हिट फिल्म साबित होने के लिए 750 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर करना होगा, जो फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की भविष्यवाणी को देखकर बहुत आसान लग रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा आमिर खान का कैमियो है। नागार्जुन इस फिल्म में विलेन के अवतार में नजर आएंगे, वहीं श्रुति हासन ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।