Raid 3 Hints Given By Raid 2 Director Raj Kumar Gupta As He Talks About Ajay Devgn Film
Raid 3: रेड 2 रिलीज होने से पहले ही रेड 3 का ऐलान! दर्शकों के रिएक्शन का है इंतजार
Raj Kumar Gupta Hints Raid 3: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म रेड 2 रिलीज होने वाली है लेकिन उसके रिलीज होने से पहले ही रेड 3 का इशारा मिल गया है, डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने हिंट दिया है।
अजय देवगन की रेड 2 की रिलीज से पहले रेड 3 का हिंट, राजकुमार गुप्ता ने किया इशारा
Follow Us
Follow Us :
Raid 3 Hints Given By Raj Kumar Gupta: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘रेड 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही रेड 3 का इशारा भी मिल गया है। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने रेड 3 को लेकर बातचीत की है और बताया है कि रेड 2 रिलीज होने के बाद वह दर्शकों के रिस्पांस का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही रेड 3 का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि उनके हाथ में अभी कुछ स्क्रिप्ट है, लेकिन वह रेड 3 का औपचारिक ऐलान अभी नहीं करेंगे।
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 मई की 1 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय देवगन इस फिल्म में आईआरएस अफसर अमय पटनायक की भूमिका में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं। वह एक बार फिर बाहुबली नेता के घर पर रेड डालते हुए नजर आएंगे। बाहुबली नेता का किरदार फिल्म में रितेश देशमुख ने निभाया है। अब फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान रेड 3 से जुड़े सवाल पर जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि उनके हाथ में कुछ स्क्रिप्ट मौजूद है, लेकिन वह पहले रेड 2 के रिलीज होने का इंतजार करेंगे।
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में रेड 2 के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया फिल्म मेकर के लिए जरूरी होता है कि वह अपनी फिल्म को समय पर रिलीज करें और फिर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करें। रेड 2 की मेकिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें ढाई साल की कड़ी मेहनत लगी है। हमने डेढ़ साल तक सिर्फ कहानी को लिखा था। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ फिक्शनल एलिमेंट भी जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी एक विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन आखिर में आप वही करते हैं जो दर्शकों को पसंद आए, इसलिए चीजों का अलाइन होना बहुत जरूरी होता है।
Raid 3 hints given by raid 2 director raj kumar gupta as he talks about ajay devgn film