मुंबई: 23 मई को दिल्ली में मुकुल देव का निधन हुआ। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में शोक भरा माहौल देखने को मिला। बॉलीवुड कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया। तो वहीं रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि उनका निधन डिप्रेशन की वजह से हुआ है, लेकिन अब मुकुल के निधन के 23 दिन बाद उनके भाई राहुल देव ने उनकी मौत को लेकर हैरान करने वाली जानकारी दी है और बताया है कि उनकी मौत डिप्रेशन की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि उसका कारण खराब खान-पान की आदत थी। राहुल देव ने यह भी बताया कि बीते 6 साल उन्होंने मुश्किलों में बिताए।
राहुल देव ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुकुल 8 और आधे दिनों तक आईसीयू में रहे। मेडिकली, यह खराब खान-पान की आदतों की वजह से था। मौत के चार दिन पहले उन्होंने खाना पीना बिल्कुल बंद कर दिया था। बेशक वह अकेलापन महसूस कर रहा था, जिंदगी में उसकी दिलचस्पी खत्म हो गई थी, लेकिन वह डिप्रैस नहीं था, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया साल 2019 में मुकुल दिल्ली शिफ्ट हो गए थे, उसी साल पिता का निधन हुआ, 4 साल बाद मां का देहांत, उसके बाद उन्होंने खुद को राइटिंग में लगा लिया। अकेले में रहना पसंद करने लगे।
ये भी पढ़ें- आर्यमन देओल की बॉलीवुड में कब होगी एंट्री? बॉबी देओल की पोस्ट पर यूजर्स पूछ रहे सवाल
मुकुल की मौत के बारे में बात करते हुए राहुल देव ने यह भी बताया कि मुकुल में हाल के दिनों में भले ही अपना कुछ वजन बढ़ा लिया था, लेकिन उन्होंने हाफ मैराथन दौड़ लगाई थी। जब कोई खुद की परवाह करना बंद कर देता है। तो यह पता चलता है… आगे राहुल ने पूछा, 2019 और 2024 के बीच वास्तव में उनके संपर्क में कौन रहा? क्या लोग उनसे मिलने अस्पताल गए थे या उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए? आपको बता दे कि मुकुल देव की दो फिल्में अभी रिलीज होने वाली है, जबकि हाल ही में उन्होंने अजय देवगन की फिल्म सरदार 2 की शूटिंग को कंप्लीट किया था।