राहु केतु का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Rahu Ketu Box Office: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि यह हल्की-फुल्की कॉमेडी के दम पर टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर लेगी, लेकिन सिनेमाघरों में आते ही फिल्म की हवा निकल गई। कमजोर वर्ड ऑफ माउथ और औसत रिव्यू के चलते ‘राहु केतु’ अब अपने पैकअप की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में करीब 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में फिल्म महज 25 लाख रुपये ही कमा पाई। इसके साथ ही भारत में ‘राहु केतु’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 5.75 से 5.80 करोड़ रुपये के बीच सिमटने का अनुमान है। इन आंकड़ों के साथ फिल्म को साफ तौर पर फ्लॉप की श्रेणी में रखा जा रहा है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर उसी दौरान रिलीज हुई सनी देओल की मेगा हिट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की लहर न होती, तो शायद ‘राहु केतु’ को थोड़ा और सांस लेने का मौका मिल सकता था। लेकिन बड़े बजट और भारी स्टार पावर वाली फिल्मों के सामने यह कॉमेडी टिक नहीं पाई। हालांकि एक राहत की बात यह रही कि ‘राहु केतु’ ने अपनी प्रतिद्वंदी फिल्मों ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ और ‘वन टू चा चा चा’ से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन यह फिल्म को फ्लॉप होने से बचाने के लिए काफी नहीं था।
फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं। विपुल विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म को न तो दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और न ही क्रिटिक्स ने इसे सराहा। कहानी और स्क्रीनप्ले में नयापन न होने की वजह से फिल्म दर्शकों को बांधकर रखने में असफल रही। यही कारण है कि शुरुआती दिनों के बाद फिल्म की कमाई में कोई ग्रोथ नहीं दिखी।
‘राहु केतु’ की कहानी दो मजेदार किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लेखक चुरू लाल की जादुई नोटबुक से पैदा होते हैं और चालाक मीनू टैक्सी से उसे वापस पाने के लिए एक सफर पर निकलते हैं। पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा फिल्म में शालिनी पांडे, चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा, मनु ऋषि चड्ढा, अमित सियाल और सुमित गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।