
बॉर्डर 2 कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मल्टी-स्टारर वॉर ड्रामा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म की कमाई व रिस्पॉन्स ने मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा हाल रहा।
दरअसल, यह फिल्म साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे जे. पी. दत्ता ने डायरेक्ट किया था। वहीं, ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने संभाला है। फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी। अब दूसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 24.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 54.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी मजबूत रहा है और अब तक यह करीब 41 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
फिल्म में वरुण धवन ने परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। वहीं दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के वीर योद्धा फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल निभाया है, जो मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से प्रेरित है। वहीं अहान शेट्टी ने लेफ्टिनेंट कमांडर एम. एस. रावत का किरदार निभाकर भारतीय नौसेना के योगदान को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है।
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल का दमदार अंदाज, वरुण-दिलजीत ने जीता फैंस का दिल, जाने कौन हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस?
जहां 1997 की ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ भी उसी ऐतिहासिक संघर्ष की पृष्ठभूमि में देशभक्ति, बलिदान और जज्बे की कहानी दिखाती है। फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू और शानदार बॉक्स ऑफिस आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में ‘बॉर्डर 2’ और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।






