गौतम का असली चेहरा लाने निकलेगी अनुपमा
Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों शादी का ट्रैक चल रहा है और माही–गौतम की शादी का माहौल अब पूरी तरह से ड्रामे में बदल चुका है। शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई वोल्टेज ट्विस्ट और इमोशनल टर्निंग पॉइंट्स देखने को मिलेंगे। अब तक आपने देखा कि गौतम की मेहंदी सेरेमनी में अंश और गौतम के बीच जमकर झगड़ा होता है। अंश के बर्ताव से नाराज़ होकर वसुंधरा और पराग भी उस पर भड़क जाते हैं। इसी बीच, अब शादी की हल्दी रस्म में राही का ड्रामा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है।
आने वाले एपिसोड में राही का मूड बिगड़ जाएगा। वह माही और गौतम को हल्दी लगाने से साफ इनकार कर देगी। राही का यह बर्ताव वसुंधरा को आगबबूला कर देगा। घर में एक बार फिर तनाव और तकरार का माहौल बन जाएगा। इसी बीच, कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। परिवार को पता चलेगा कि प्रेम की जिंदगी में किसी और लड़की की एंट्री हुई है। प्रेम के मोबाइल चैट देखकर प्रार्थना को शक हो जाएगा, और वह बिना देर किए परिवार के सामने भाई की पोल खोल देगी।
दूसरी तरफ, प्रेम करोड़ों रुपए के नुकसान की बात को परिवार से छिपाने की कोशिश करेगा, लेकिन उसके झूठ के जाल में खुद फंस जाएगा। इससे न केवल उसका रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंचेगा बल्कि राही भी उससे दूर होने लगेगी। अब कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा जब अनुपमा को एहसास होगा कि गौतम माही से शादी किसी प्लान के तहत कर रहा है। अनुपमा अब गौतम को एक्सपोज करने का फैसला लेगी। वह समझ जाएगी कि गौतम इस शादी के जरिए उसके बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रच रहा है।
शादी के बाद गौतम का असली चेहरा सामने आएगा। वह परिवार को धमकाते हुए कहेगा कि वह अनुपमा के तीनों बच्चों की जिंदगी तबाह कर देगा। प्रार्थना के बच्चे को भी उससे दूर करने की कोशिश करेगा। सीरियल के अंत में एक और बड़ा मोड़ देखने को मिलेगा जब अनुपमा को अनुज के ट्रस्ट से फोन आएगा। यह कॉल उस वक्त आएगा जब अनुपमा अपनी ‘अनु की रसोई’ दोबारा शुरू करने जा रही होगी। इस फोन कॉल के बाद अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर बदल जाएगी।