Nidhi Jha Glamorous Look In An Off Shoulder Dress Goes Viral On Social Media
निधि झा का ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया पर छाई फोटोज
Nidhi Jha New Post: निधि झा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गोल्डन ऑफ-शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं। खुले बाल, रेड लिपस्टिक और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ उनका ये लुक ग्लैमरस नजर आ रहा है।
Nidhi Jha Glamorous Look: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस निधि झा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अपनी एक्टिंग और बेबाक पर्सनैलिटी के लिए मशहूर निधि इंस्टाग्राम पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और उनके हर पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया।
निधि झा के इंस्टाग्राम पर करीब 15 लाख फॉलोअर्स हैं। शनिवार को शेयर की गई उनकी लेटेस्ट फोटो पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस का बोल्ड कैप्शन भी चर्चा में आ गया। इस फोटो में निधि झा गोल्डन कलर की ऑफ-शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। खुले बाल उनके चेहरे पर खूबसूरती बिखेर रहे हैं। रेड लिपस्टिक और स्टाइलिश सनग्लासेस ने उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना दिया है। उनका यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
निधि झा ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन लिखा कि सर्टिफाइड स्पाइस, हैंडल विथ केयर और इसके साथ मिर्च और हार्ट वाले इमोजी लगाए। उनका यह कॉन्फिडेंट और बोल्ड अंदाज फैंस के दिलों पर छा गया। इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि आप तो सच में तीखी हैं, स्क्रीन पर भी और रियल लाइफ में भी। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इतनी खूबसूरत लग रही हो कि नजरें हटाना मुश्किल है। कुछ फैंस ने उन्हें प्यार से लूलिया जी कहकर पुकारा और हार्ट व फायर इमोजी की बरसात कर दी।
बता दें कि निधि झा को उनके फैंस ‘लूलिया गर्ल’ कहते हैं। पावर स्टार पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘लूलिया का मांगेले’ में उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद से ही यह नाम उनके साथ जुड़ गया है। निधि झा ने भोजपुरी फिल्मों जैसे गदर, जिद्दी, कसम पैदा करने वाले की, स्वर्ग, सत्या में दमदार अभिनय किया है। इसके अलावा वे टीवी सीरियल्स क्राइम पेट्रोल और बालिका वधु में भी नजर आ चुकी हैं।
Nidhi jha glamorous look in an off shoulder dress goes viral on social media