मुंबई: फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म के आइटम सॉन्ग को लेकर लोग तेजी से चर्चा कर रहे हैं। इस बार सामंथा रुथ प्रभु के जगह फिल्म में आइटम डांस करते हुए श्रीलीला नजर आने वाली हैं। श्रीलीला का गाना ‘किस्सिक’, सामंथा के ‘उं अंटावा’ के मुकाबले सफल साबित होगा या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन दोनों को मिली फीस इस समय चर्चा का विषय बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलीला को सामंथा के मुकाबले आधे से भी कम फीस मिली है।
फिल्म पुष्पा में सामंथा रुथ प्रभु ने ‘उं अंटावा’ गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीता था। उस गाने ने तहलका मचा दिया था। हिंदी और तमिल दोनों ही वर्जन में गाने को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गाने की धुन और बोल ऐसे थे जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे थे और उस पर समानता का कातिलाना अंदाज लोगों की जान ले रहा था। ‘पुष्पा 2’ का किस्सिक गाना जिसमें श्रीलीला परफॉर्म कर रही हैं वो सामंथा रुथ प्रभु के गाने की तरह जादू चल पाएगा या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन दोनों गाने की तुलना अभी से की जा रही है। ख़ासकर श्रीलीला को मिली फीस पर लोग तेजी से चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बाजीगर के सीक्वल में शाहरुख खान, 31 साल बाद फिर होगा कत्लेआम
फिल्म पुष्पा में आइटम सोंग ‘उं अंटावा’ के लिए सामंथा रुथ प्रभु को 5 करोड़ रुपए की फीस मिली थी। वहीं ‘पुष्पा 2’ में ‘किस्सिक’ गाने के लिए श्रीलीला को 2 करोड़ रुपए की फीस मिली है और यह फीस सामंथा को मिली फीस के मुकाबले आधे से भी कम है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यहां निर्माताओं की कंजूसी साफ नजर आ रही है। अगर ये गाना ‘उं अंटावा’ जितना ही सफल साबित हुआ तो यह श्रीलीला के करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगा। लेकिन सामंथा के मुकाबले कम फीस मिलने की टीस उनके मन में हमेशा के लिए बनी रहेगी।