
पुलकित और वरुण की धमाकेदार वापसी
Pulkit Samrat Varun Sharma New Film: फिल्म ‘फुकरे’ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘राहु-केतू’ का शानदार और बेहद मजेदार टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया, जिसे देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। टीज़र में दिखाया गया है कि पुलकित और वरुण जहां कदम रखते हैं, वहां मुसीबतें और मनहूसियत उनके पीछे-पीछे चली आती हैं। लोगों की नजर में ये दोनों मनहूस कहलाते हैं, लेकिन टीज़र में एक दिलचस्प ट्विस्ट भी सामने आता है।
टीजर में बताया गया है कि पुलकित और वरुण मनहूस नहीं, बल्कि उन लोगों के जीवन में ठीक उसी समय पहुंचते हैं, जब उनके किए गए बुरे कर्मों का फल उन्हें मिलना होता है। असल में इन दोनों पर राहु-केतु ग्रह की दशा चल रही है, जिसके कारण वे उल्टे-सीधे कामों में फंस जाते हैं और अनजाने में ही दूसरों की ज़िंदगी में हलचल पैदा कर देते हैं। यही कॉमिक टच दर्शकों को खूब भा रहा है।
फिल्म का टीजर कॉमिक टाइमिंग, जोड़ी की एनर्जी और कहानी की यूनिक एंगल के कारण काफी पसंद किया जा रहा है। एक्टर अमित सियाल ने टीज़र साझा करते हुए लिखा कि नए साल में हो जाइए तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा जब जीवन में आएंगे राहु-केतू। सीधे ब्रह्मांडीय अराजकता में गोता लगाने के लिए अपने गैंग के साथ तैयार हो जाइए। फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘राहु-केतू’ को जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है, जो अपनी कॉमिक लेखन शैली के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में शालिनी पांडे नजर आएंगी। इसके अलावा चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। टीजर देखकर साफ है कि यह फिल्म ‘फुकरे’ शैली की भरपूर कॉमेडी के साथ दर्शकों को एक नए और ताजा अनुभव से रूबरू कराएगी।
ये भी पढ़ें- असित मोदी-पलक सिंधवानी विवाद सुलझा, TMKOC मेकर को मिली राहत
फिल्म के पहले पोस्टर में लाल मिर्ची और नीले नींबू दिखाए गए थे, जो इसकी कहानी और ग्रह-दशा के कॉमिक कनेक्शन की ओर इशारा करते हैं। फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर सूरज सिंह का कहना है कि ‘राहु-केतू’ सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मान्यताओं को भी हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शाती है। फिल्म जितनी हंसाने वाली है, उतनी ही दर्शकों को एक पॉजिटिव संदेश भी देगी।






