
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर अपहरण और वसूली का गंभीर आरोप
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर एक चौंकाने वाला आरोप सामने आया है। बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने दावा किया है कि इस जोड़ी ने गोवा में उनका अपहरण कर लिया और उन्हें एक विला में कैद रखकर उनसे 23 लाख रुपये की जबरन वसूली की। श्याम सुंदर डे के मुताबिक, जब वे गोवा में छुट्टियां मना रहे थे, तब एक दिन उनकी कार को एक काली जैगुआर ने रास्ते में रोका।
श्याम सुंदर डे ने बताया कि उसमें से कुछ लोग उतरे और जबरन उन्हें बाहर निकलने को कहा गया। पहले तो वे घबरा गए, लेकिन जब उन्होंने पूजा बनर्जी को देखा, जिन्हें वो बहन जैसा मानते थे, तो थोड़ा शांत हुए। इसके बाद उन्हें एक कार में बैठाकर गोवा के अंबर विला ले जाया गया, जहां उन्हें 1 जून से 4 जून तक बंधक बनाकर रखा गया।
फिल्ममेकर का कहना है कि इस दौरान कुणाल वर्मा और कुछ अन्य लोगों ने मारपीट भी की और उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए। एक फोन उन्हें इसलिए छोड़ा गया ताकि वे पैसों का इंतजाम कर सकें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन पर प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर जबरन दस्तखत करवाने का प्रयास किया गया। दयनीय स्थिति में फंसे श्याम सुंदर ने बाथरूम से एक गुप्त वीडियो बनाकर अपनी पत्नी मालबिका डे को भेजा।
मालबिका ने तुरंत गोवा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 4 जून को श्याम को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मालबिका का कहना है कि उनके पति को 64 लाख की धमकी दी गई थी, लेकिन उन्होंने 23 लाख रुपये पूजा और कुणाल को ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल, गोवा पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जब इस मामले में पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा से संपर्क किया गया, तो उनका कहना था कि वे जल्द ही अपना पक्ष सार्वजनिक करेंगे।






