Fatima Sheikh Will Be Seen Romancing R Madhavan In Film Aap Jaisa Koi
‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी फातिमा शेख, इस OTT पर दस्तक देगी फिल्म
फातिमा सना शेख और आर माधवन जल्द ही नेटफ्लिक्स की रोमांटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' में नजर आएंगे। फिल्म में माधवन संस्कृत टीचर और फातिमा फ्रेंच टीचर के किरदार में हैं, जिनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर होती है।
'आप जैसा कोई' में आर माधवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी फातिमा शेख
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों दो खास फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ जहां वो अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं, वहीं इससे पहले वे नेटफ्लिक्स की रोमांटिक ड्रामा ‘आप जैसा कोई’ में आर. माधवन के साथ एक नई केमिस्ट्री को दर्शकों के सामने पेश करेंगी। इस फिल्म की कहानी दो विपरीत स्वभाव के लोगों की प्रेम यात्रा पर आधारित है।
आर. माधवन इस फिल्म में श्रीरेणु त्रिपाठी नामक एक शांत, पारंपरिक संस्कृत टीचर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि फातिमा हैं मधु बोस, एक चुलबुली, आत्मविश्वासी फ्रेंच टीचर। दोनों की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर होती है और यहीं से शुरू होती है हंसी, भावनाओं और उलझनों से भरी उनकी प्रेम कहानी। फिल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता की पृष्ठभूमि में हुई है, जो कहानी को एक खूबसूरत शहरी भावनात्मक रंग देती है।
फिल्म को विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी सॉफ्ट रोमांटिक फिल्म बनाई थी। वहीं इसका निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। फिल्म का नाम 1980 की मशहूर फिल्म कुर्बानी के आइकॉनिक गाने ‘आप जैसा कोई’ से लिया गया है। फिल्म 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
वहीं दूसरी तरफ, 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही ‘मेट्रो इन दिनों’ भी फातिमा के लिए बड़ी फिल्म मानी जा रही है। यह 2007 की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है। इस फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और कोंकणा सेन शर्मा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसका ट्रेलर और म्यूजिक पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
Fatima sheikh will be seen romancing r madhavan in film aap jaisa koi