‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Prabhas Birthday Gift: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच आज यानी 23 अक्टूबर को अभिनेता अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है।
दरअसल, अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म ‘फौजी’ (Fauzi) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही, फिल्म से प्रभास का पहला लुक पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पोस्टर में प्रभास एक इंटेंस और पावरफुल योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर हिम्मत, जोश और एक सैनिक की बहादुरी साफ झलक रही है। मेकर्स ने पोस्टर के साथ एक दिलचस्प श्लोक भी साझा किया है…
“पद्मव्यूह विजयी पार्थः, पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः।
गुरुविरहितः एकलव्यः, जन्मनैव च योद्धा एषः।”
इस श्लोक के जरिए फिल्म की कहानी की झलक मिलती है, जो साहस, बलिदान और वीरता की गाथा को दर्शाती है। मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि ‘हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सैनिक की सबसे बहादुरी भरी कहानी। जन्मदिन मुबारक हो, विद्रोही स्टार प्रभास।’
फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर #PrabhasFauji ट्रेंड करने लगा है। फैंस प्रभास के नए अवतार को देखकर बेहद उत्साहित हैं और अब वे इसके टीजर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जा रहा है, वही प्रोडक्शन हाउस जिसने पुष्पा, उप्पेना और डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों को बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स इस मेगा प्रोजेक्ट में बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं ताकि फिल्म के विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंस अंतरराष्ट्रीय स्तर के हों।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस दिन होगी रिलीज, जारी हुआ मोशन पोस्टर
आपको बता दें, ‘फौजी’ को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। कहा जा रहा है कि यह प्रभास के करियर की सबसे ग्रैंड और विजुअली शानदार फिल्म में से एक होगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
प्रभास की पिछली फिल्मों जैसे सालार, आदिपुरुष और राधे श्याम ने दर्शकों में उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया है। अब ‘फौजी’ के साथ वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साहसी योद्धा की भूमिका में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।