
प्रभास (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Prabhas Upcoming Film: प्रभास भले ही अपनी पिछली फिल्म ‘द राजा साब’ से बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाए हों, लेकिन उनके स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनी यह फिल्म कई बार पोस्टपोन होने के बाद रिलीज़ हुई थी और लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई के बावजूद फ्लॉप साबित हुई। दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया, लेकिन प्रभास के पास अभी भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है।
इन्हीं में से एक है उनकी अपकमिंग मेगा बजट फिल्म ‘फौजी’, जिसे लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म को दशहरा 2026 के मौके पर रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है, जिससे यह प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है।
कुछ समय पहले ‘फौजी’ का कांसेप्ट पोस्टर और प्री-लुक सामने आया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी थी। पोस्टर से साफ था कि फिल्म का टोन गंभीर, इंटेंस और देशभक्ति से जुड़ा हुआ होगा। मेकर्स इस फिल्म में वीएफएक्स, कहानी और इमोशनल डेप्थ पर खास फोकस कर रहे हैं। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं और शूटिंग के साथ-साथ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेज़ी से चल रहा है।
खबर है कि प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी कॉल शीट्स पूरी तरह लॉक कर दी हैं और जब तक फिल्म पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी और प्रोजेक्ट पर फोकस नहीं करेंगे। इसी वजह से संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ को फिलहाल बैकफुट पर रखा गया है। ‘फौजी’ की कहानी आजादी से पहले के दौर पर आधारित बताई जा रही है, जिसमें प्रभास एक इंटेंस जासूस के किरदार में नजर आएंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती खूंखार विलेन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं, जो अपनी इमोशनल स्टोरीटेलिंग और विजुअल ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं। अगर फिल्म दशहरा पर रिलीज़ होती है, तो यह प्रभास के लिए एक बड़ा बॉक्स ऑफिस फायदा साबित हो सकता है, क्योंकि उस समय लंबी छुट्टियां होती हैं और फिलहाल किसी बड़ी फिल्म की रिलीज़ की घोषणा नहीं हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास की ‘फौजी’ बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका कर पाती है।






