
प्रभास ने किया ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का ऐलान
Prabhas Short Film Festival: पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने एक बार फिर अपने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी सौगात दी है। बाहुबली, सालार और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बना चुके प्रभास ने हाल ही में एक घोषणा वीडियो के जरिए ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का ऐलान किया है। यह पहल न सिर्फ भारतीय बल्कि ग्लोबल स्टोरीटेलर्स और नए फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ा मंच साबित होने जा रही है।
द स्क्रिप्ट क्राफ्ट प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया यह इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल उन क्रिएटर्स के लिए खास है, जो अपनी कहानियों को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। प्रभास ने इस पहल को समर्थन देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जहां कहानियां करियर में बदल सकती हैं। उन्होंने फिल्ममेकिंग को लोकतांत्रिक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हर कहानी और हर आवाज को एक मौका मिलना चाहिए।
घोषणा वीडियो में प्रभास ने भावुक अंदाज में कहा कि द स्क्रिप्ट क्राफ्ट सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं है, यह वह जगह है जहां कहानियां करियर बनती हैं। हर आवाज को एक शुरुआत मिलनी चाहिए और हर सपने की कहानी को एक मौका। इसके साथ उन्होंने दुनियाभर के स्टोरीटेलर्स से इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने की अपील भी की।
इस फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यह पारंपरिक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिताओं से बिल्कुल अलग है। यहां दुनिया के किसी भी कोने से फिल्ममेकर अपनी कम से कम 2 मिनट की शॉर्ट फिल्म, किसी भी जॉनर में, सबमिट कर सकते हैं। प्रतियोगिता की अवधि 90 दिनों की होगी, जिसमें दर्शकों के वोट, लाइक्स और रेटिंग्स के आधार पर टॉप तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। हालांकि, सिर्फ विजेता ही नहीं बल्कि हर सबमिशन को प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों के सामने अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।
घोषणा वीडियो में जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आए। उन्होंने कहा कि शॉर्ट फिल्म बनाना फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होता है। उन्होंने कहा कि कागज पर लिखी कहानी और स्क्रीन पर दिखने वाली कहानी, दोनों बिल्कुल अलग वास्तविकताएं होती हैं। यह सभी महत्वाकांक्षी फिल्मकारों के लिए सही समय है कि वे नामांकन करें और इस प्लेटफॉर्म का पूरा फायदा उठाएं।






