अल्लू अर्जुन को संदीप रेड्डी वांगा ने दिखाया फिल्म से बाहर का रास्ता, दीपिका पादुकोण जैसी थी वजह
अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कहा यह जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा की जो फिल्म उन्होंने 1 साल पहले साइन की थी, अब वह उससे बाहर कर दिए गए हैं। कुछ समय पहले ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को भी उनकी शर्तों की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। स्पिरिट में अब दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। वहीं जिस फिल्म से अल्लू अर्जुन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उसमें अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को कास्ट किया जाएगा।
सियासत डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले साल अल्लू अर्जुन ने संदीप रेड्डी वांगा की एक फिल्म साइन की थी अब उस फिल्म से अल्लू अर्जुन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को फिल्म में हीरो की तौर पर कास्ट करने को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि संदीप रेड्डी वांगा या फिर अल्लू अर्जुन की तरफ से इस बारे में अब तक कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। अल्लू अर्जुन संदीप की फिल्म से बाहर हुए हैं या नहीं इसकी औपचारिक तौर पर भी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में पानी में लगाई आग, शमा सिकंदर को देख यूजर्स को इस फिल्म की आई याद
सूत्रों के हवाले से जानकारी यह मिली है कि अल्लू अर्जुन की कुछ शर्त की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया है, यह मामला ठीक उसी तरह का है जैसे दीपिका पादुकोण को स्पिरिट फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। हालांकि अल्लू अर्जुन की शर्त क्या थी? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं दीपिका पादुकोण के शर्तों की अगर बात की जाए तो उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट और प्रॉफिट में शेयर की डिमांड की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। अल्लू अर्जुन के काम की अगर बात करें तो वह पुष्पा 3 और एटली के साथ बनने वाली एक फिल्म में आने वाले वक्त में नजर आएंगे।